Site icon NewSuperBharat

राजेश धर्माणी ने भुवनेश्वर में राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज का किया दौरा

 शिमला / 15 जनवरी / न्यू सुपर भारत /

नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने आज ओडिशा में राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज भुवनेश्वर का दौरा किया।

मंत्री ने कहा कि इस संस्थान में बेसिक कौसमेटोलोजी में तीन साल का कोर्स चल रहा है। इस तरह के प्रोग्राम हिमाचल प्रदेश में भी चलाए जा सकते हैं जिससे कि युवा अपना व्यवसाय चला सकते हैं।

राजेश धर्माणी ने इसके बाद वर्ल्ड स्किल सेंटर का दौरा भी किया। इस केंद्र में आईटीआई पढ़ाई पूरा करने वाले और पॉलिटेक्निक के प्रशिक्षणार्थियों के लिए एडवांस कोर्स चलाए जाते है। उन्होंने डब्ल्यू.सी.एस मैनेजमेंट से हिमाचल प्रदेश के प्रशिक्षणार्थियों और शिक्षकों के लिए कोर्स डिजाइन करने के लिए कहा ताकि वे नई तकनीक के बारे में जानकारी हासिल कर सकें।

उन्होंने बताया कि इस तरह के स्किल सेंटर हिमाचल प्रदेश में खोलने के लिए आवश्यक प्रयास किए जाएंगे।
इस दौरान निदेशक तकनीकी शिक्षा अक्षय सूद, इंजीनियर अशोक पाठक, सचिव तकनीकी शिक्षा बोर्ड प्रो. हिमांशु मोंगा, इंजीनियर विजय चौधरी सहायक निदेशक रवींद्र शर्मा उप-सचिव तकनीकी शिक्षा बोर्ड भी उपस्थित थे।

Exit mobile version