Site icon NewSuperBharat

तूफानी जनसम्पर्क अभियान शुरू।

फतेहपुर/ 21 नवम्बर /न्यू सुपर भारत न्यूज़



एक दशक पूर्ब कर्मठ ब जुझारू नाम से चर्चित रहे पूर्ब सांसद भाजपा डॉक्टर राजन सुशांत अब फिर अपने पुराने तेबरों को लेकर चर्चा में आ गए हैं ।

संघर्ष ब धरने प्रदर्शनों से शुरू की गई राजनीति को अब दोबारा उसी मुकाम पर लाने के लिये पूर्ब सांसद ने पौंग बिस्थापितों मुद्दा हाथ में लेते हुए गुरुबार से अपना तूफानी जनसम्पर्क अभियान शुरू कर दिया है ।जिसके तहत गुरुबार पर पौंग जलाशय किनारे स्थित बटाहड़ी ,धमेटा ब सिहाल में बिस्थापितों के साथ बैठकें कर बिस्थापितों की मांगों को मनमाने के लिये मुख्यमंत्री ,बन्य प्राणी बिभाग ब बीबीएमबी को ज्ञापन देने का निर्णय लिया है ।फिर भी अगर हल न निकला तो संघर्ष भी छेड़ा जा सकता है ।

बिस्थापितों की मांगों में प्रमुखता से पौंग जलाशय किनारे बीबीएमबी की खाली पड़ी भूमि पर बिजाई करने की अनुमति की रही है ।बिस्थापितों का कहना रहा है कि जब तक उन्हें पौंग डैम बनने के समय की हुई संधि अनुसार उन्हें उचित भूमि राजेस्थान में अलाट नही की जाती तब तक उन्हें उपरोक्त भूमि में बिजाई करने से रोका न जाये।

वहीं पूर्ब सांसद डॉक्टर राजन सुशांत ने बताया गुरुबार को जनसम्पर्क अभियान दौरान सभी की सहमति से 25 नबम्बर को एसडीएम फतेहपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री ,वन्य प्राणी बिभाग ब बीबीएमबी को ज्ञापन भेज बिस्थापितों के लिये राहत की मांग की जाएगी ।फिर भी अगर उन्हें राहत नहीं दी जाती है तो संघर्ष शुरू किया जाएगा ।

: फोटो कैप्शन -बटाहड़ी में जनसम्पर्क अभियान दौरान पूर्ब सांसद भाजपा डॉक्टर राजन सुशांत ब अन्य

Exit mobile version