प्रदेश में कई जिलों में बारिश,ऊँची चोटियों पर बर्फबारी
शिमला / 21 जून / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में मौसम बदल गया है. राज्य की राजधानी शिमला में शुक्रवार दोपहर को बारिश दर्ज की गई। इससे गर्मी के मौसम से कुछ राहत मिली है। रोहतांग समेत अन्य चोटियों पर बर्फबारी और लाहौल घाटी में बारिश हुई. शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने आज राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. कुछ स्थानों पर तूफान का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
विभाग के मुताबिक राज्य के कई हिस्सों में 27 जून तक बारिश जारी रहने की संभावना है. हालांकि 22 से 25 जून तक मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में मौसम ठीक रहने की उम्मीद है। 26 जून के बाद मानसून के हिमाचल प्रदेश पहुंचने की उम्मीद है. वहीं, पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आयी है. औसत अधिकतम तापमान सामान्य बना हुआ है।