शिमला / 07 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में मौसम को लेकर ताजा अपडेट है। प्रदेश में कई दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 12 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 12 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों से लेकर उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का अनुमान है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हुई तो कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश भी हुई।