February 23, 2025

हिमाचल प्रदेश में रेलवे ब्राड गेज नेटवर्किग हेतु हिम-क्रान्ति रेलवे योजना को साकार करवाया जाये।- राजीव शर्मन्

0

 अम्ब / 28 जनवरी / राजीव शर्मन

पिछले एक दशक से लगातार हिमाचल प्रदेश में रेलवे नेटवर्क हेतु लगातार अनदेखी से हिमाचलवासी आहत एवं घोर निराशा का सामना कर रहे हैं। हिम-क्रान्ति रेलवे योजना समिति के संयोजक एवं समाज सेवी राजीव शर्मन् ने खुलासा करते हुए कहा कि आजादी के बाद हिमाचल में मात्र 40  किलोमीटर ब्राड गेज रेलवे लाईन केवल जिला ऊना के दौलतपुर तक विछाया जाना एक उदाहरण है। राजीव शर्मन् ने कहा कि इस चालीस किलोमीटर रेलवे लाईन को बिछाने में चार दशकों का अंतराल स्पष्ट करता है कि हिमाचल प्रदेश रेलवे नेटवर्क में लगातार उपेक्षा का शिकार है।

यह सर्वविदित है कि हिमाचल प्रदेश की अपनी दुर्गम भौगौलिक परिस्थितियों में पहाड़ी क्षेत्रों में रेलवे नेटवर्क साकार करना बहुत बड़ी जटिल समस्या है किन्तु पांच जिलों बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी,कुल्लू-किन्नौर और लाहौल स्पीति तक के लिए सामरिक महत्व की ब्राड गेज रेलवे लाईन के सर्वेक्षण आज दिन तक ठंडे बस्ते में पड़े हुए हैं। इसके लिए हिमाचल प्रदेश की तमाम सरकारों व हिमाचल प्रदेश के लोकसभा एवं राज्यसभा सांसदों की भूमिका भी नगन्य रही है। हिमाचल प्रदेश के किसानों बागवानों और उद्योगपतियों को इसका सदैव खामियाजा भुगतना पड़ा है। हिमाचल प्रदेश की माली हालत सुधारने हेतु सेब उत्पादकों व सीमेंट कारखानों के उद्योगपतियों को हमेशा रेलवे नेटवर्क विकसित ना होने से आज दिन तक भारी दुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में भारत सरकार व हिमाचल प्रदेश सरकार इस बारे आज भी गंभीर नहीं है।

राजीव शर्मन् ने एक बार पुनः दोहराया है कि वर्तमान हिमाचल परिपेक्ष्य में ब्राड गेज रेलवे लाईन बिछाने के नेटवर्किंग को हर हालत में केन्द्रीय रेल मंत्रालय,वित्त मंत्रालय को इस संदर्भ में पहाड़ी राज्य की आर्थिक विषमताओं को मध्य नजर रखते हुए प्रदेश में ब्राड गेज रेलवे लाईन बिछाने हेतु समुचित बजट प्रावधान होना चाहिए ताकि हिमाचल प्रदेश को भी रेलगाड़ियों के माध्यम से यहां सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके।राजीव शर्मन् ने हिमाचल प्रदेश की नेटवर्किंग प्रक्रिया में आंशिक सुधार लाने हेतु भारत के प्रधानमंत्री महोदय जी से पुरजोर अपील की है कि हिमाचल प्रदेश में ब्राड गेज रेलवे लाईन को युद्ध स्तर पर बिछाने हेतु दरिया दिली से राहत प्रदान करवाई जानी चाहिए।

राजीव शर्मन् ने हिमाचल प्रदेश के तमाम लोकसभा/ राज्य सभा सांसदों एवं माननीय मुख्यमंत्री जी से भी पुरजोर विनम्रतापूर्वक आग्रह किया है कि हिमाचलियों को भी विकासोन्मुखी कायाकल्प करवाने की गर्ज से रेलवे नेटवर्क को एक मुश्त मंजूरी दिलवाई जानी चाहिए। राजीव शर्मन् ने आशा व्यक्त की है कि आने वाले नये केन्द्रीय बजट में हिमाचल प्रदेश में रेलवे नेटवर्किंग को तरजीह दी जानी चाहिए ताकि हिमाचल प्रदेश भी अग्रणी राज्यों की अग्रिम पंक्ति में आत्म निर्भर बन सके। राजीव शर्मन् ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्रित्व काल में हिमाचल प्रदेश में निश्चित तौर पर रेलवे नेटवर्किंग को समुचित दिशा-दशा उपलब्ध होकर एक नया रेलवे क्रान्ति का सूत्रपात अवश्यंभावी सार्थक सिद्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *