हमीरपुर / 16 नवम्बर / रजनीश शर्मा
वन मण्डल अधिकारी हमीरपुर, डा0 एल.सी. बन्दना ने बताया है कि प्रादेशिक और वन्य प्राणी, वन मंडल हमीरपुर के कर्मचारियों तथा वाइल्ड लाइफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो, नई दिल्ली के अधिकारियोंं की संयुक्त टीम ने एनएच रोड़, करेर मोड़ के पास करेर पंचायत कार्यालय, तहसील बड़सर, जिला हमीरपुर, में 14 नवम्बर, 2019 सांय 4:30 बजे संयुक्त रूप से छापेमारी की।
उन्होंने बताया कि वाइल्ड लाइफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो के मुखबिर द्वारा तेंदुए की खाल के अवैध कब्जे बारे खुफिया सूचना प्राप्त होने पर विभाग द्वारा तुरन्त कारवाई की गई। इस दौरान दो व्यक्तियों, बांकू राम निवासी गांव पलेहड़ा तहसील बड़सर, तथा पप्पू निवासी ग्राम लुहारड़ी, तहसील मुल्थान जिला कांगड़ा, को तेंदुए की खाल के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया,जिसे मौके पर एक प्लास्टिक बैग मेंं ब्लैक रूकसाक बैग के अंदर रखा गया था। उन्होंने कहा है कि दोनों आरोपियों को जब्त तेंदुए की खाल के साथ पुलिस हिरासत में लिया गया है तथा मामले की विस्तृत जांच व वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के तहत आगे की कारवाई के लिए एसएचओ हमीरपुर को सौंप दिया गया है।