तमिलनाडु / 13 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///
राहुल गांधी तमिलनाडु में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने व्यस्त प्रचार अभियान से ब्रेक लेते हुए शुक्रवार रात सिंगनल्लूर में एक मिठाई की दुकान में पहुंचे और वहां से मिठाइयां खरीदीं। मिठाई दुकान के मालिक बाबू उस वक्त हैरान रह गए जब राहुल गांधी उनकी दुकान पर पहुंचे. दुकान के मालिक ने बताया, जब राहुल गांधी आए तो हमें सुखद आश्चर्य हुआ। हो सकता है कि वह किसी मीटिंग के लिए कोयंबटूर आए हों. उन्हें गुलाब जामुन पसंद आया और उन्होंने एक किलो मिठाई खरीद ली. . इसके अलावा अन्य मिठाइयों का स्वाद भी उन्होंने चखा.
बाबू ने आगे कहा कि वह यहां 25-30 मिनट तक रुके. हमें नहीं पता था कि वह यहां आने वाले हैं. हमने उससे कहा कि वह हमें पैसे न दे, लेकिन लेकिन वो माने नहीं. उन्होंने पूरा बिल पे किया.
कांग्रेस पार्टी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राहुल गांधी ने प्रसिद्ध मैसूर मिठाई भी खरीदी और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन को उपहार में दी।