राधा कृष्ण बाल आश्रम में सीसीआई कमेटी द्वारा बच्चों की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित
नारायणगढ़ / 03 जून / न्यू सुपर भारत
जिला युवा शक्ति संगठन द्वारा संचालित राधा कृष्ण बाल आश्रम में सीसीआई कमेटी जिसमें डबल्यूसीडीपीओं, सुपरवाईजर, सुपरिडेंट तथा काउंसलर द्वारा ड्राईंग, स्लोगन, स्टोरी टेलिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को करवाया गया।
सभी बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग में बैठाकर कोविड-19 की हिदायतों का पालन करते हुए प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। डबल्यूसीडीपीओं सीमा रौहिला, सुपरवाइजर सोनम, सुपरिडेंट राजेश और कांउसलर ललित मौके पर मौजूद रहे।