राजस्व अधिकारी लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कार्य करें- रोहित जम्वाल मुख्यमंत्री सेवा संकल्प लाईन को भी नियमित रूप से चैक करें
बिलासपुर / 17 फरवरी / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त रोहित जम्वाल ने कहा कि राजस्व अधिकारियों को राजस्व कार्यों को प्राथमिकता देते हुए निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करना चाहिए ताकि लोगों को अपने राजस्व से सम्बन्धित मामलों में त्वरित न्याय मिल सके। उन्होंने कहा इससे जहां अधिकारियों की कार्यकुशलता बढे़गी, वहीं कार्यप्रणाली में भी पारदर्शिता आएगी।
उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग सीधे तौर पर आम आदमी से जुड़ा हुआ विभाग इसलिए राजस्व अधिकारी लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कार्य करें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निशानदेही, इंतकाल, आॅनलाईन शिकायत निवारण तथा ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से आॅनलाईन प्रमाण पत्र आदि मामलों को भी समयबद्ध निपटाने के निर्देश दिए।
उन्होंने समस्त एसडीएम को निदेशक दिए कि उपमण्डल स्तर पर भी अधिकारियों के साथ नियमित रूप से बैठकें करें ताकि लम्बित मामलों को शीघ्रता से निपटाया जा सके। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अधिनस्थ पटवार वृतों का नियमित तौर पर निरीक्षण करें तथा उसकी रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प के तहत प्राप्त होने वाली शिकायतों का निपटारा निर्धारित समयावधि में करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर एडीसी तोरूल रवीश, एसडीएम सदर रामेश्वर दास, घुमारवीं शशिपाल शर्मा, झंडुता विकास शर्मा, श्री नैना देवी जी सुभाष गौतम, जिला राजस्व अधिकारी देवी राम के अतिरिक्त समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।