आईटीआई ऊना में हिप्र स्वर्ण जयंती पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
ऊना / 9 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश के स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर आज राजकीय ओद्यौगिक संस्थान ऊना में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें सीडीपीओ कुलदीप सिंह दयाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस प्रतियोगिता में जिला के नौ राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में प्रश्नोत्तरी में आईटीआई पंडोगा के मन्नत एवं मंजिंदर प्रथम रहे। चित्रकारी में भद्रकाली आईटीआई से रितिक, माॅडल व प्रोजैक्ट मेकिंग में आईटीआई पंडोगा के अनीश बडयाल व कविता तथा निबंध में बंगाणा आईटीआई की प्रियंका दुगा ने प्रथम स्थान हासिल किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान पंडोगा विशाल चैधरी, मैहतपुर से पुनीत कुमार, नैहरियां से प्रवेश शर्मा व सुभाष शर्मा, यशपाल भारद्वाज सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।