खबर का असर *** न्यू सुपर भारत न्यूज़ पोर्टल पर खबर प्रकाशन के तुरंत बाद प्रशासन पहुंचा स्वतंत्रता सेनानी के द्वार
बिलासपुर / 18 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
न्यू सुपर भारत न्यूज़ पोर्टल पर
मंगलवार को घुमारवी से ” देश को आज़ाद हुए 7 दशक बीत जाने के बाद भी स्वतंत्रता सेनानी सडक सुविधा से महरूम ” शीर्षक से प्रकाशित हुई खबर पर तुरन्त कार्यवाई करते हुए उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल के आदेशानुसार एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी घुमारवीं व हल्का पटवारी सहित करलोटी पंचायत में स्वतंत्रता सेनानी अमरनाथ डोगरा के घर पंहुचे और परिवार से मिले और इस संबंध में जानकारी ली। एसडीएम शशी पाल शर्मा ने सड़क बनाने में आ रही मुश्किलों के बारे में स्वतंत्रता सेनानी
से चर्चा की।
इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी को बताया कि जिलाधीश
बिलासपुर द्वारा दिनांक 15 नवंबर 2019 को खलसाय गांव के लिए सड़क बनाने हेतु 5 लाख रुपए स्वीकृत किए है। उन्होने बताया कि जिस भूमि पर सड़क बनाईं जानी प्रस्तावित है उस भूमि पर मालिकाना हक के लिए मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है, लेकिन अगर सभी परिवार सड़क सुविधा हेतु सर्वसम्मति से
सहमति व्यक्त करते हुए अपनी जमीन पर सडक का निर्माण कार्य आरम्भ करवाने के लिए तैयार हैं और निजी भूमि देने को भी सहमत है, तो सम्पर्क सड़क मार्ग का कार्य शुरू करने के लिए आगामी आवश्यक कार्रवाई अतिशीघ्र शुरू कर दी जाएगी।
मौके पर ही उपस्थित भूमि मालिकों ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षरित कर एसडीएम. शशि पाल शर्मा को दिया। निजी भूमि मालिकों ने बताया कि वर्तमान समय में उन्हें अपने परिजनों के स्वास्थय की दृष्टि से सड़क की नितांत आवश्यकता है और हम सड़क निर्माण में किसी प्रकार की रूकावट नहीं करेंगे। पंचायत उप-प्रधान करलोटी ने बताया कि मनरेगा के तहत भी इस सम्पर्क मार्ग का कार्य प्रस्तावित है। इस अवसर पर दोनों परिवारों ने यह माना कि प्रस्तावित सड़क का आंकलन व सर्वेक्षण का कार्य लोक निर्माण विभाग तथा
स्थानीय पंचायत करे, इसमें हम सभी को कोई एतराज नहीं है।
एसडीएम. शशी पाल शर्मा ने स्वतंत्रता सेनानी अमर नाथ डोगरा को आश्वस्त किया कि सड़क का कार्य जल्द शुरू कर करवा दिया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने जिस भूमि से यह सम्पर्क सड़क बनाई जाना प्रस्तावित है उसका राजस्व कागजातों के अनुसार
निरीक्षण भी किया तथा उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को इस सबंध में कार्य करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर बीडीओ घुमारवीं जीत राम, पंचायत प्रधान करलोटी सुरेश पटियाल, वार्ड मैम्वर कृष्ण दयाल, हलका पटवारी रितेश कुमार सहित स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।