जिला सैनिक कल्याण बोर्ड चंबा की त्रैमासिक बैठक आयोजित
चंबा / 23 जून / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि जिला चंबा की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है जिसमें भूतपूर्व सैनिक अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और इच्छुक भूतपूर्व सैनिक जिला आपदा प्रबंधन द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी हिस्सा लें। यह बात उपायुक्त ने एनआईसी कक्ष चंबा में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
बैठक में उपायुक्त ने गत बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की।
बैठक में उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि चंबा में भूतपूर्व सैनिकों के लिए सीएसडी कैंटीन की व्यवस्था करने पर प्राथमिकता दी जाए ताकि भूतपूर्व सैनिकों को चंबा में ही सुविधा मिल सके।
उन्होंने समीक्षा के दौरान यह भी कहा कि भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके आश्रितों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जल्द डलहौजी से ईसीएचएस को चंबा शिफ्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि चंबा शहर जिला का केंद्र है और ईसीएचएस को टाइप- डी में अपग्रेड करने के लिए प्रपोजल भेजा जाए ।
इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि कैंटीन की सुविधा के लिए शेड्यूल भी जारी किया जाए
ताकि भूतपूर्व सैनिकों वीर नारियों और उनके आश्रितों को सुविधा का लाभ मिल सके ।बैठक में उपायुक्त ने यह भी कहा कि भूतपूर्व सैनिक लीग के अध्यक्षों और उनके सदस्यों का जिला स्तर पर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए ताकि भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और अन्य गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।
बैठक की कार्यवाही का संचालन उपनिदेशक जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कैप्टन अनुमेहा पराशर (सेवानिवृत्त) ने किया।बैठक में अध्यक्ष एक्स सर्विसमैन कल्याण संघ चम्बा सेवानिवृत्त कर्नल सुरेंद्र सिंह, बृजलाल शर्मा अध्यक्ष चुवाड़ी, डीएसपी अभिमन्यु वर्मा, जिला रोजगार अधिकारी चंबा अरविंद चौहान, डॉ वाई डी शर्मा भी मौजूद रहे।