November 25, 2024

जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक आयोजित

0

बिलासपुर / 24 जून / न्यू सुपर भारत

जिला परिषद की त्रैमासिक ज़िला परिषद अध्यक्षा कुमारी मुस्कान की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें प्रेम सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष जिला परिषद तथा अन्य जिला परिषद सदस्यों व विभिन्न कार्यालयध्यक्षों ने भाग लिया।बैठक में मुख्यतः शिक्षा सडक पीने के पानी तथा विद्युत की समस्याओं परिवहन की समस्याओं से सम्बन्धित विषयों पर चर्चा हुई।


जिला परिषद सदस्य मानसिंह ने जिला परिषद वार्ड स्वाहण की ग्राम पंचायत स्वाहण के गांव स्वाहण कटीरङ पुगाणा रोड की वर्तमान स्थिति तथा गलुआ से चलेला रोड़ किन कारणों से रूक हुआ है पर चर्चा करते हुए विभागाध्यक्ष ने जानकारी दी कि मामला वन विभाग के अंतर्गत है तथा वन विभाग से एन०ओ०सी० प्राप्त होते ही कार्य को अविलंब शुरू करवा दिया जायगा ।


उन्होंने बाघछाल मझेड मतनोह स्वास्थाट पर सरकारी बस चलाने बारे जानना चाहा जिस पर विभागाध्यक्ष ने जानकारी दी कि लॉक निर्माण विभाग द्वारा एनओसी दे दी गई है जैसे ही सरकार से अनुमति प्राप्त होगी बस को चला दिया जाएगा।


उन्होंने अधिशासी अभियंता जल शक्ति मण्डल बिलासपुर से तनबोल जगात खाना सिंचाई योजना बारे भी जानकारी चाही जिस पर अधिकारी ने जानकारी की स्कीम की पाइप बिछा दी गई है और जल्दी ही स्कीम कार्य करना शुरू कर देगी।


जिला परिषद सदस्य बेलीराम टैगोर ने अपने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों जैसे बिजली पानी आदि विषयों पर चर्चा में भाग लिया। बैठक में बिलासपुर से हवाण बस को दोबारा सुचारू करने के लिए सरकार को दोबारा प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया।


जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रेम सिंह ठाकुर ने अपने क्षेत्र में शिमला से धर्मशाला बाया नवगांव नीचार तथा शिमला से तल्याणा वाया नवेगाव तथा नवगांव से मारकण्ड वाया सिकरोहा बसे बलाने पर चर्चा हुई तथा बैठक में प्रस्ताव सरकार को भेजने के लिए चर्चा की गई ।


जिला परिषद सदस्य प्रोमिला बसु ने अधिशाषी अभियन्ता जल शक्ति मण्डल झण्डुता से चर्चा करते हुए झबोला में विभाग द्वारा बनाई जा रही स्कीम के उपर चर्चा की जिसमें विभागाध्यक्ष से कहा कि उक्त स्कीम के बनने से समस्त जल स्त्रोत साफ सुथरे रहेगे तथा लोगों को लाभ भी मिलेगा ।


जिला परिषद सदस्य गौरव शर्मा ने अपने वार्ड में अधिशाषी अभियन्ता विद्युत से बिजली के खम्मों को दूसरी जगह बदलने हेतु चर्चा की जिसमें विभागाध्यक्ष ने जानकारी दी कि खम्मों को बदलने से पहले संयुक्त निरीक्षण कर कार्य कर दिया जाएगा।


जिला परिषद सदस्यों शैलजा तथा विमला देवी ने अधिशासी अभियन्ता जन शक्ति मंडल घुमारवी बिलासपुर तथा झंडुत्ता का समय पर कार्य करने के लिए धन्यवाद किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *