अम्ब में चार व बंगाणा में एक को किया होम क्वारंटाईन: सीएमओ

ऊना / 24 मार्च / एन एस बी न्यूज़
कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते मौत का शिकार बने तिब्बती मूल के निवासी ने अंब के रैस्टॉरेंट में खाना खाया था। यह जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डॉ. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि मृत व्यक्ति का छह लोगों के साथ संपर्क पाया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें से चार व्यक्ति अंब के निवासी हैं जबकि एक बंगाणा का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि इन पांच व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें होम क्वारंटाईन में रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। डॉ. रमन कुमार शर्मा ने कहा कि संपर्क में आया छठा व्यक्ति तलवाड़ा निवासी है जिसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है और इस संबंध में तलवाड़ा पुलिस को सूचना दे दी गई है।
उन्होंने कहा कि फ्लू जैसे लक्षणों का कोई नया मामला आज सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती दो और संदिग्ध व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाईन में रहने को कहा गया है। सीएमओ ने बताया कि जिला में 239 लोग निगरानी में हैं। उन्होंने बताया कोरोना फ्लू जैसे लक्षण वाले 6 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अतिरिक्त 3 संदिग्ध व्यक्ति क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती किए गए हैं।