स्वच्छता पुरस्कार मुल्यांकन हेतु खण्ड स्तर पर गठित कमेटियों की कार्याशाला आयोजित
बिलासपुर / 1 मार्च / न्यू सुपर भारत
उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास राजेन्द्र कुमार गौतम की अध्यक्षता में स्कूल स्वच्छता पुरस्कार के अन्र्तगत स्कूल स्वच्छता पुरस्कार योजना 2020-21 के तहत के प्रत्येक विकास खण्ड के लिए प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च, वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के पात्र आवेदनों के मुल्यांकन के लिए खण्ड स्तर पर गठित कमेटियों हेतु कार्याशाला का आयोजन किया गया।
उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास खण्ड सदर की टीम विकास खण्ड घुमारवीं का दौरा करेगी, विकास खण्ड घुमारवी की टीमें विकास खण्ड श्री नैना देवी जी का दौरा करेगी, विकास खण्ड झण्डूता की टीम विकास खण्ड सदर का दौरा करेगी तथा विकास खण्ड श्री नैना देवी जी की टीम विकास खण्ड झण्डूता का दौरा करेगी।
उन्होंने कहा कि सभी मूल्यांकन टीमें गाईडलाईन के अनुसार दिये गये दिशा-निदेर्शो तथा मापदण्डों के अनुरूप ही पुरस्कार स्वच्छतम स्कूलों का चयन किया जाएगा। सभी मूल्यांकन टीमों के सदस्य अपने स्कूलों में प्रयास करेंगे कि स्वच्छतम स्कूल का पुरस्कार पाने वाले स्कूलों में अगली बार पुरस्कार उनके स्कूलों को मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी टीमें मूल्यांकन के दौरान स्कूलों में बच्चों के साथ स्वच्छता के परिपेक्ष में चर्चा कर उन्हें जागरूक करें।
उन्होंने प्रत्येक खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि कम स्वच्छतम मूल्यांकन के दौरान स्वच्छतम स्कूलों के फोटोग्राफ जिला स्तर पर बनाये जाएं और वाॅटसएप ग्रुप शेयर करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि खण्ड स्तरीय मुल्यंाकन कार्य को 15 मार्च तक पुरा कर लिया जाएगा व खण्ड मुल्यंाकन पुरा होने के बाद जिला स्तरीय टीम द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड़ की प्रथम (प्राथमिक), प्रथम (मिडल) स्कूलों का दौरा करके 1-1 स्कूल के पक्ष में अपना निर्णय दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर स्वच्छतम प्राथमिक पाठशाला को प्रसंशा पत्र एवं नकल इनाम राशि 50 हजार रुपये तथा खण्ड स्तर पर प्रथम आने पर प्रसंशा पत्र एवं नकल इनाम राशि 20 हजार रुपये और द्वितीय स्थान अपने पर प्रसंशा पत्र एवं नकल इनाम राशि 10 हजार रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर स्वच्छतम माध्यमिक स्कूल के प्रथम आने पर प्रसंशा पत्र एवं नकल इनाम राशि 50 हजार रुपये तथा खण्ड स्तर पर प्रथम आने पर प्रसंशा पत्र एवं नकल इनाम राशि 20 हजार रुपये और द्वितीय स्थान आने पर प्रसंशा पत्र एवं नकल इनाम राशि 10 हजार रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर स्वच्छतम उच्च विद्यालय/वरिष्ठ विद्यालय के प्रथम आने पर प्रसंशा पत्र एवं नकल इनाम राशि 50 हजार रुपये तथा खण्ड स्तर पर प्रथम आने पर प्रसंशा पत्र एवं नकल इनाम राशि 20 हजार रुपये और द्वितीय स्थान आने पर प्रसंशा पत्र एवं नकल इनाम राशि 10 हजार रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर मुल्यांकन कमेटी में खण्ड विकास कार्यालय/शिक्षा विभाग पंचायती राज के प्रतिनिधि व स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के खण्ड समन्यवक शामिल रहे।