January 9, 2025

चांजु क्षेत्र की जल विद्युत परियोजनाओं के प्रभावों पर आधारित शोध पत्र प्रकाशित

0

चंबा / 27 सितंबर / न्यू सुपर भारत

चुराह घाटी के चांजु  क्षेत्र में  निर्माणाधीन विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं से वन्य जीव जंतुओं व स्थानीय वनस्पतियों पर हो रहे  प्रभावों  के मूल्यांकन और  पर्यटन विकास की  बेहतर  संभावनाओं पर राजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक विद्यालय चम्बा के प्रधानचार्य जितेंद्र जनरोटिया  व प्रवक्ता भूगोल  धीरज सिंह ठाकुर और  उत्कृष्ठ महाविद्यालय चम्बा से भूगोल की सह-आचार्य शिवानी अबरोल के शोध पत्र को राष्ट्रीय सेमिनार  की शोध पत्रिका में प्रकाशित किया गया है । 

गौरतलब है कि ज्योग्राफिकल  सोसाइटी ऑफ हिमाचल प्रदेश  के तत्वावधान में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय  में 23 व 24 सिंतबर को भूगोल, विकास और जन नीति विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया  । 

राष्ट्रीय सेमिनार में जिला के तीन शिक्षकों जितेंद्र जनरोटिया, धीरज सिंह ठाकुर और शिवानी अबरोल ने राष्ट्रीय स्थिरता के साथ शहरीकरण व पर्यावरण क्षरण – एक मूल्यांकन से संबंधित विषयों पर  आधारित चांजु  क्षेत्र में  निर्माणाधीन विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं से वन्य जीव जंतुओं व स्थानीय वनस्पतियों पर हो रहे  प्रभावों  के मूल्यांकन और  पर्यटन विकास की  बेहतर  संभावनाओं पर  अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए । 

राष्ट्रीय सेमिनार में 18 राज्यों के 242 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । इस दौरान 192 के करीब शोध पत्र प्रस्तुत किए गए । उप निदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढ़क और प्राचार्य उत्कृष्ट राजकीय महाविद्यालय चंबा डॉ.शिव दयाल शर्मा ने इन्हें  शुभकामनाएं  और  हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा है कि आकांक्षी ज़िला में शिक्षा व अनुसंधान के इस तरह के शैक्षणिक कदमों से शिक्षा में गुणवत्ता को बनाये रखने में भूमिका अहम है।  शिक्षा व अनुसन्धान में   विद्यार्थियों को इसका सकारात्मक लाभ मिलेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *