January 9, 2025

गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुतियों से बताई जन कल्याणकारी योजनाएं

0

चंबा / 19 सितंबर / न्यू सुपर भारत

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से क्रियान्वित विशेष प्रचार अभियान के तहत आज विकासखंड सलूणी की ग्राम पंचायत भलेई व ब्रंगाल ,विकासखंड तीसा की ग्राम पंचायत जुंगरा व खजुआ , विकासखंड भटियात की ग्राम पंचायत मन्हूता व परसियारा, विकासखंड मैहला की ग्राम पंचायत बसोदन व कोलका जबकि विकासखंड भरमौर की ग्राम पंचायत भरमौर व हडसर में कार्यक्रम आयोजित हुए।

विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के साथ  संबद्ध सांस्कृतिक दलों ने गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुतियों द्वारा लोगों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रम की जानकारी से लोगों को अवगत करवाया।

विभाग के साथ संबद्ध निजी नाट्य दलों के कलाकारों ने लोगों से सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही गृहणी सुविधा योजना, आयुष्मान भारत, हिमकेयर योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, बेटी है अनमोल योजना , शगुन योजना, जल जीवन मिशन जैसी अनेक योजनाओं  का लाभ लेनेे का आह्वान किया।

इसके अतिरिक्त उन्होंने श्रम कार्ड बनवाने व श्रम कार्ड से मिलनेेे वाले लाभ के लिए भी प्रेरित किया । इसके अतिरिक्त कलाकारों ने नशे के दुष्प्रभावों के प्रति भी लोगों को जागरूक किया।
इस दौरान संबंधित पंचायतों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *