January 9, 2025

गीत संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का किया बखान

0

चंबा / 21 सितंबर / न्यू सुपर भहर

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में विशेष प्रचार अभियान के तहत आज विकासखंड सलूणी की ग्राम पंचायत किहार व भांदल ,विकासखंड तीसा की ग्राम पंचायत थनेईकोठी व कुठेड बुधोड़ा ,विकासखंड भटियात की ग्राम पंचायत मलुंडा व बनेट जबकि विकासखंड भरमौर की ग्राम पंचायत गरोला व उलांसा में कार्यक्रम आयोजित हुए।

कार्यक्रमों के दौरान कलाकारों ने गीत संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को बताया कि वर्तमान सरकार ने हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत सरकार द्वारा हर घर में रसोई गैस पहुंचाया गयी, हिमकेयर योजना द्वारा पांच लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज का प्रावधान, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत किसानों को सौर बोर्ड लगाने के लिए 85 प्रतिशत उपदान किया गया ।

इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि जन मंच के माध्यम से मौके पर ही लोगों की समस्याओं का निपटाया और आवास योजना के अंतर्गत गृह निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपए तक सहायता राशि दी जा रही है । वहीं उन्होंने विधवा पुनर्विवाह अंतरजातीय विवाह समाजिक सुरक्षा पेंशन इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।कलाकारों ने स्थानीय भाषा और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के प्रति भी लोगों को जागरूक किया।कार्यक्रमों के दौरान संबंधित पंचायतों के प्रतिनिधियों सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *