Site icon NewSuperBharat

जन कल्याण ही हिमाचल सरकार की प्राथमिकता

मंडी / 17 अगस्त / न्यू सुपर भरत

जलशक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जन कल्याण ही प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, इसी मकसद से सरकार ने अनेक लोक हितकारी योजनाएं चलाई हैं। सेवा के साढे़ 4 साल का यह कार्यकाल जन भलाई और हिमाचल को विकास का आदर्श बनाने को समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि हर हिमाचली को सशक्त बनाने, सबके जीवन में खुशहाली लाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है।

महेन्द्र सिंह ठाकुर आज धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के निचली बैरी, उपरली बैरी, कालतरी, चमेहड़, घरवासड़ा, खनौड़, स्योह, सकलाना, ठाई, मंन्द्रागा, कराल, प्रौण में लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे ।  इस से पूर्व जल शक्ति मंत्री ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत 5 करोड़ 40 लाख की लागत से बनने वाली रोपड़ी, चौक और बहु-ग्रांम पेयजल योजनाओं के स्त्रोत सुदृढीकरण का भूमि पुजन किया।

इस अवसर पर उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के लोगों के लिए मुफ्त पानी की सुविधा हो, सभी के लिए 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली की सहूलियत हो, या एचआरटीसी बसों में महिलाओं को आधे किराये की सौगात हो, ये सभी फैसले जनहित और जन कल्याण को समर्पित हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर घर पेयजल की अच्छी सुविधा, घर द्वार के समीप अच्छी शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं।जल शक्ति मंत्री ने कहा कि हिमाचल में बीते साढ़े चार सालों में जल शक्ति विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए पेयजल, सिंचाई और सीवरेज सुविधा की विभिन्न योजनाओं में करीब 10 हजार करोड़ रुपये व्यय किए हैं। यह अपने आप में ऐतिहासिक है।

महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के लिए मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, सहारा योजना, हिमकेयर, शगुन योजना जैसी कई योजनाएं वरदान साबित हो रही हैं।

महेंन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल विकास के शिखर छू रहा है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन तथा केन्द्र सरकार के सहयोग से हिमाचल प्रदेश विकास पथ पर तेजी से आगे बढ़ा है और आज देश भर में अपनी अलग जगह बनाई है।
शिक्षा का हब बन रहा धर्मपुर’

जल शक्ति मंत्री ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि यहां विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं। सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल व सिंचाई योजनाएं जैसी सभी आधारभूत सुविधाएं लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं । वहीं धर्मपुर अब शिक्षा का भी हब बन रहा है ।

बड़ी संख्या में सरकारी स्कूलों, महाविद्यालयों, तकनीकी संस्थानों के अतिरिक्त संधोल और धर्मपुर में दो केंद्रीय विद्यालय भी खोले गए हैं। इसके अतिरिक्त मढ़ी में 55 करोड़ रुपये की लागत का प्रदेश का पहला अटल आदर्श विद्यालय बन कर तैयार है, जिसका मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बहुत जल्द विधिवत उद्घाटन करेंगे।

विकास यात्रा में करे सहयोग’
महेंद्र सिंह ठाकुर ने क्षेत्र की जनता से धर्मपुर की विकास यात्रा में साथ मिलकर चलने का आह्वान किया ताकि यहां के विकास कार्यों को न केवल आगे बढ़ाया जा सके, बल्कि एक नया मुकाम दिया जा सके।

ये रहे उपस्थित’
इस अवसर पर ग्रांम पंचायत प्रधान बैरी अंजू देवी, ग्रांम पंचायत प्रधान खनौड़ आशा देवी, ग्रांम पंचायत स्योह प्रीति देवी, उप प्रधान बैरी यशवंत सिंह, उप प्रधान खनौड़ हेम सिंह, उप-प्रधान स्योह जगदीश ठाकुर सहित बीडीओ बालम राम, अधिशाषी अभियन्ता जल शक्ति राकेश पराशर, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग पवन शर्मा,

सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग योगेश चन्द्र, अधिशाषी अभियंता विद्धुत विभाग सुनील चंदेल, सहायक अभियंता विद्युत विभाग हंसराज ठाकुर, उपमण्डलीय भू-संरक्षण अधिकारी सरकाघाट डॉ० धर्मपाल ठाकुर, क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी धर्मपुर नरेन्द्र शर्मा, बागवानी विकास अधिकारी डॉ० अजय रघुवंशी, डा० सुमित शर्मा, डॉ० सुशैंन शर्मा, पंचायती राज संस्थानों के पदाधिकारी, पार्टी कार्यकर्ता व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version