November 16, 2024

बाथड़ी में वर्धमान इस्पात उद्योग ने किया पर्यावरण जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित ।

0

बाथड़ी, ऊना , 11 दिसम्बर ( राजन चब्बा ) :   औद्योगिक क्षेत्र बाथड़ी में स्थापित वर्धमान इस्पात उद्योग के  सौजन्य से बाथड़ी में पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण को लेकर एक आम जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें ज़िलाधीश का अतिरिक्त कार्यभार संभाले ए डी सी ऊना अरिंदम चौधरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । इसके अलावा इस मौके पर उनके साथ एस डी एम हरोली गौरव चौधरी,  महाप्रभंधक डी आई सी ऊना अंशुल धीमान, प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे ।   आयोजित आम जन सुनवाई कार्यक्रम में सर्वप्रथम इकाई के विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि बाथड़ी में स्थापित इन इकाईयो में स्थापित 4 टन व 6 टन क्षमता वाली इंडक्शन फर्नेस की क्षमता बढ़ाकर वर्धमान इस्पात उद्योग के बैनर तले दो 10-10 टन की फर्नेस स्थापित किए जाने की परियोजना प्रस्तावित है । जिसके लिए पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के मानकों के तहत  इस परियोजना पर काम किया जाएगा । उन्होंने बताया कि इकाई द्वारा इस परियोजना के तहत प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा तय मानकों के तहत ही सयंत्र स्थापित किए जाएंगे । उन्होंने इस परियोजना की विस्तृत जानकारी देने के बाद इस कार्यक्रम में सम्बंधित क्षेत्र की पंचायतों सहित ज़िला के अन्य भागों से आए आम लोगों व जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वह भी जन सुनवाई के लिए उपस्थित अधिकारियों के समक्ष खुले मन से अपने विचार व्यक्त करें । उन्होंने लोगों से यह आह्वान भी किया कि अगर किसी भी व्यक्ति को इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई आपत्ति है तो वह उपस्थित अधिकारियों के समक्ष अपना मत प्रस्तुत कर सकते हैं । जिस पर सबसे पहले गांव बाथू के राकेश कुमार ने कहा कि जब इस इकाई की क्षमता बढ़ेगी तो इससे प्रदूषण बढ़ने के चांस भी बढ़ेंगे । इसपर काबू पाने के लिए इकाई प्रभंधन की क्या प्लानिंग होगी । तो इकाई के विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप गर्ग ने बताया कि इकाई के सरकारी मानकों के अनुसार इकाई से निकलने वाले धूएं को आकाश में कम से कम 100 फुट की ऊंचाई पर छोड़ना अनिवार्य होता है ,लेकिन इस प्रोजेक्ट में धुएं को 120 फुट की ऊंचाई पर छोड़ा जाएगा । इसके अलावा प्रोजेक्ट में मानकों के अनुरूप  लगा ईटीपी  भी प्रदूषण नियंत्रण का काम करेगा । इसके अलावा ग्राम पंचायत बाथू के प्रधान के के राणा ने कहा कि अगर पर्यावरण और प्रदूषण के मानकों के तहत इस प्रोजेक्ट का विस्तार होगा तो इसका स्वागत होगा , लेकिन उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को उद्योग मालिकों द्वारा स्थायी रिहायश की व्यवस्था न होने के कारण प्रवासियों द्वारा खुले में शौच के कारण स्वछता की मुहिम पर प्रभाव पड़ता है और गंदगी फैलती है । जिस पर इकाई विशेषज्ञ डॉक्टर गर्ग ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस इकाई के भीतर ही प्रवासी मजदूरों के रहने इत्यादि की व्यवस्था रहेगी ।इसके अलावा कई अन्य लोगों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर बोलते हुए डॉ गर्ग ने बताया कि इस इकाई के विस्तार से पहले से कार्यरत 84 कर्मचारियों के अलावा 100 से अधिक नए लोगों को सीधे तौर पर इकाई में रोजगार मिलेगा । जबकि हजारों लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर प्रदान होंगे । इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने  उपस्थित अधिकारियों के समक्ष दोनों हाथ खड़े करके  इस इकाई के विस्तार का समर्थन भी किया ।  इस मौके पर वर्धमान इस्पात उद्योग से सुबोध सिंगला और अनुज अरोड़ा व सुनाल सिंगला सहित क्षेत्र की                        ग्राम पंचायत बाथड़ी के प्रधान बलबीर राणा, बाथू पंचायत प्रधान के के राणा, नगर पंचायत की अध्यक्षा सुनीता शर्मा, बाथड़ी पंचायत के पूर्व प्रधान सतीश गर्ग, ज़िला परिषद अध्यक्षा सोमा भरवाल, हरोली बीडीसी के चेयरमैन अवतार सिंह , हरोली ब्लॉक् इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, चेयरमैन राकेश कौशल, पूर्व प्रधान आर के शर्मा, सीनियर वाईस प्रेजिडेंट नागेंद्र सिंह, कोषध्यक्ष सुखविंदर बिट्टू, सुखजीत इंडस्ट्री से दलजीत सिंह, ट्रक यूनियन टाहलीवाल के प्रधान अशोक कुमार भी उपस्थित रहे । फोटो 11 ऊना 51 : वर्धमान इस्पात उद्योग द्वारा आयोजित पर्यावरण जन सुनवाई कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित अधिकारी व जनप्रतिनिधि ।     फोटो 11 ऊना 52 : वर्धमान इस्पात उद्योग द्वारा आयोजित पर्यावरण जन सुनवाई कार्यक्रम में  उपस्थित लोग ।     फोटो 11 ऊना 53 : वर्धमान इस्पात उद्योग द्वारा आयोजित पर्यावरण जन सुनवाई कार्यक्रम में  उपस्थित लोग दोनों हाथ उठाकर प्रोजेक्ट का समर्थन करते हुए ।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *