January 10, 2025

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के शिमला नाट्य इकाई के कलाकारों द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान

0

शिमला / 03 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

उपमंडल क्षेत्र रामपुर के किंगल तथा नोगली में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के शिमला नाट्य इकाई के कलाकारों द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

लोक सम्पर्क विभाग की शिमला इकाई के कलाकारों द्वारा प्रदेश में चलाई जा रही गृहिणी सुविधा योजना, वृद्धा पेंशन, जल जीवन मिशन के तहत हर घर में जल नल तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा हिम केयर तथा आयुष्मान भारत योजना एवं सशक्त समाज के निर्माण में महिलाओं की भागीदारी तथा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना पर उपस्थित जनसमूह को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में कलाकारों ने नाटी की प्रस्तुति से लोगों का मन मोहा वहीं प्रदेश में चलाई जा रही लोगों की कल्याणकारी तथा गरीबों के कल्याण हेतु योजनाओं तथा जनहित योजनाओं को गीत-संगीत के माध्यम से लोगों द्वारा भरपूर आनंद उठाया गया तथा उपस्थित जन समूह द्वारा इस तरह के सरकारी योजनाओं के कार्यक्रम को करवाने का भी आग्रह किया।  

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग का मुख्य उद्देश्य इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करना है, ताकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ आम जनमानस उठा सके।
इसी कड़ी में आज ठियोग उपमण्डल के संधु मेें भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।    
इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *