शिमला / 13 जुलाई / न्यू सुपर भारत
जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य अपने क्षेत्रों मंे प्रभावी तरीके से कार्यों का निर्वहन करें। यह बात आज अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह ने बचत भवन में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पंचायत के कार्यों के प्रति ज्ञान वृद्धि करवाना है ताकि अपने क्षेत्रों मंे लोगों के हितकारी तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को कार्यान्वित करने में आप सक्षम हो सके।
उन्होंने कहा कि जहां शिक्षण योग्यता का होना आवश्यक है वहीं आपको कार्य करवाने का अनुभव होना भी आवश्यक है ताकि आप अपने क्षेत्र के लोगों के कार्यों को प्रभावी तरीके से पूर्ण कर सके।
इस दौरान प्रशिक्षक उषा बन्दे द्वारा पंचायत स्तर पर अपने क्षेत्र में कार्य करने के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके द्वारा अपने पंचायत के लोगों के प्रति सकारात्मक सोच तथा अपनी बातों को लोगों के मध्य रखने के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर प्रशिक्षक, सहायक प्रवक्ता आरकेएमवी अंशु कौशल ने संचार कौशल तथा पंचायत के लोगों के मध्य रिलेशनशिप के विषय मंे विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस दौरान जिला पंचायत अधिकारी विजय बरागटा ने कार्यशाला का संचालन किया तथा पंचायत स्तर पर चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुरेन्द्र रेटका तथा जिला से आए जिला परिषद सदस्य तथा जिला के खण्ड समिति अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष भी उपस्थित थे।