November 16, 2024

संतोषगढ़ बिजली विभाग की कार्यप्रणाली से नाखुश और बिजली कटों से परेशान होकर विद्युत बोर्ड कार्यालय में लोगों ने किया जमकर रोष प्रदर्शन ***गुस्साए लोगों ने विद्युत बोर्ड के खिलाफ लगाए मुदार्बाद के नारे *** विधायक सतपाल रायजादा ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों की समस्या जानी और विभाग के अधिकारियों को समस्या के समाधान के दिए आदेश ।

0

संतोषगढ़ / 19 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़ विद्युत बोर्डके कार्यालय में गुरूवार को लोगों ने संतोषगढ़ नगर मेंबिना बताए लगने वाले बिजली कटों से परेशान होकर गुस्साएजमकर रोष प्रदर्शन किया। वहीं लोगों ने रोष प्रदर्शन करते हुएविद्युत बोर्ड के खिलाफ मुदार्बाद के नारे लगाए। इस दौरान नगर के मामले की सूचना मिलते ही विधायक सतपाल रायजादा मौके पर पहुंचे। इस दौरान विधायक सतपाल रायजादा ने विद्युत बोर्ड के अधिकारियों से बातचीत कर नगर के लोगों को बिजली कटों की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिलाया। बता दें संतोषगढ़नगर में पिछले कई दिनों से नगर में विद्युत बोर्ड की ओर सेबिना बताए बिजली के कट लगाए जा रहे हैं। ठंड के मौसम मेंबिजली गुल होने से लोग घरों में ठंड से ठिठुर रहे हैं।वहीं बुधवार को शाम के समय से रातभर नगर के कई वार्डों में विद्युत आपूर्ति ठप रही। रात के समय बिजली न आने के कारणलोगों को रात के अंधेर में खाना बनाने के लिए परेशानी झेलनीपड़ी। नगरवासियों में मुकेश पुरी, केसी राणा, बबलू, नीरजकपिला, पवन कुमार, रोहित कौशल, विवेक कुमार रसीन, शिवकुमार शर्मा, भगवंत किशोर, अवतार सिंह, गर्वधन, सुभाष, मोनूशर्मा, मोहित कुमार व चंदन कौशल ने बताया कि विद्युत बोर्ड कीओर से आए दिन नगर में बिना बताए बिजली के कट लगाए जा रहेहैं। वहीं लोगों ने आरोप लगाया है कि पिछले करीब एक साल नगर में विद्युत बोर्ड की ओर से बिजली की नई तारें डालने का काम चल रहे जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है। बिजली न होने से संतोषगढ़ नगर के कारोबारियों को भी बिजली कटों से नुक्सान झेलना पड़ रहा है । लोगों का कहना है कि रात को दस बजे के बाद विद्युत बोर्ड के कार्यालय में कोई भी विद्युत कर्मी तैनात नहीं किया गया है। नगर के लोगों प्रदेश सरकार से संतोषगढ़ विद्युत बोर्ड के कार्यालय में रात के समय विद्युतकर्मियों की तैनाती करने की मांग की है। इस संदर्भ में विद्युतबोर्ड के एक्सईएन ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित हुई थी, जिसे ठीक करके विद्युतआपूर्ति बहाल कर दी गई है।। फोटो–विद्युतबोर्ड के कार्यालय में बिजली कटों से परेशान होकर रोषप्रदर्शन करते हुए लोग।    

ऊना सदर के विधायक सतपाल रायजादा संतोषगढ़ के लोगों को बिजली विभाग से हो रही परेशानी के चलते समस्या का समाधान करने के विभागीय लोगो को आदेश देते हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *