Site icon NewSuperBharat

शहरी क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह को बढ़ावा देने योजनाओं की जानकारी व जागरूकता प्रदान करने के लिए समृद्धि कार्यक्रम आयोजित

शिमला / 18 मई / न्यू सुपर भारत


शहरी क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह को बढ़ावा देने एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के मध्य परस्पर संवाद कायम करने तथा योजनाओं की जानकारी व जागरूकता प्रदान करने के लिए समृद्धि उत्सव अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।

यह बात आज शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शहरी विकास विभाग हिमाचल प्रदेश व नगर निगम शिमला के संयुक्त तत्वाधान में रिज मैदान पर आयोजित शिमला समृद्धि उत्सव कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के लाभ प्रदान करने के उपरांत कही।


उन्हांेने बताया कि शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत कुल 294 समूहों का गठन किया जा चुका है, जिनमें से 271 स्वयं सहायता समूह को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से 10 हजार का रिवोल्विंग फंड प्रदान किया जा चुका है तथा शेष स्वयं सहायता समूह को देने की प्रक्रिया चल रही है।


उन्हांेने बताया कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत कोरोना के मद्देनज़र 269 तहबाजारियों (स्ट्रीट वेण्डर) को आर्थिक सहायता के लिए 10 हजार रुपये की राशि व 53 तहबाजारियों (स्ट्रीट वेण्डर) को आर्थिक सहायता के लिए 20 हजार रुपये की राशि का ऋण उपलब्ध करवाया गया।


उन्होंने बताया कि स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत पिछले 5 वर्षों में व्यक्तिगत तौर पर 311 चयनित शहरी गरीब लाभार्थियों को 2 लाख रुपये तक का ऋण अपने स्वरोजगार को बढ़ाने व नया कार्य आरम्भ करने के लिए केवल 7 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जा रहा है, जिसमें से 311 लाभार्थियों को यह लाभ दिया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत पिछले 5 वर्षों में शहरी क्षेत्रों के कुल 562 शहरी युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें से 151 को विभिन्न स्थानों में रोजगार दिया गया। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत वित वर्ष 2021-22 में शहरी क्षेत्रों के कुल 150 शहरी युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण व प्रमाण दिए गए और 66 का प्रशिक्षण वर्तमान में चल रहा है, इसके अतिरिक्त 42 प्रशिक्षार्थियों को विभिन्न स्थानों में रोजगार दिया गया।


उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में वर्ष 2018-19 से अभी तक 6950 लाभार्थियों को आॅनलाईन डीबीटी के माध्यम से अभी तक 1 करोड़ 13 लाख 55 हजार रुपये की राशि लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित की गई।


उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना के तहत फूड प्रोसेसिंग के लिए खाद्य प्रसंस्करण इकाई आरम्भ करने के लिए 6 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों की जानकारी होती है किंतु शहरी क्षेत्रों में इन लाभार्थियों की जानकारी व जागरूकता प्रदान करने के लिए शिमला समृद्धि उत्सव का आयोजन किया गया है। ऐसे आयोजनों से जहां विभिन्न योजनाओं की परस्पर जानकारी मिलती है वहीं लाभार्थियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं के प्रति भी जानकारी रहती है।

उन्होंने आज सक्षम एरिया लेवल फेडरेशन को 50 हजार रुपये, 12 स्वयं सहायता समूह को 10 हजार रुपये प्रत्येक स्वयं सहायता समूह को प्रदान कर लाभान्वित किया।


इस अवसर पर उन्होंने एरिया लेवल फेडरेशन के तहत स्वयं सहायता समूह को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना के तहत महिला शक्ति एरिया लेवल फेडरेशन को 2 लाख रुपये, साक्षी एरिया लेवल फेडरेशन को 40 हजार रुपये, प्रधानमंत्री स्वनिधि परिचय पत्र के तहत जिन्होंने केन्द्र सरकार से 10 हजार रुपये का ऋण लिया है, ऐसे 24 लाभार्थियों को परिचय पत्र एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत जिन्होंने कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किया है ऐसे 16 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किया।


उन्होंने राजीव आवास योजना के तहत 6 लाभार्थियों को घर आबंटन के प्रमाण-पत्र, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 3 लाभार्थियों को दूसरी बार गैस सिलेण्डर रिफिल, प्रधानमंत्री वंदना योजना के अंतर्गत 6 लाभार्थियों को 5 हजार रुपये की राशि प्रति लाभार्थी तथा बेटी है अनमोल योजना के तहत 2100 रुपये की राशि प्रति लाभार्थी के रूप में 2 लाभार्थियों को प्रदान की।


अनुवर्ती कार्यक्रम योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 के स्वीकृत अनुसूचित जाति के लाभार्थियों के तहत शेष बचे 6 लाभार्थियों को सिलाई मशीन तथा अनुवर्ती कार्यक्रम योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में मामलों के तहत 2 लाभार्थियों को सिलाई मशीन व 1 को औजार प्रदान किए।
उन्होंने विभिन्न विभागों व स्वयं सहायता समूहों द्वारा पदम देव काॅम्पलैक्स के प्रांगण में लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर महापौर शिमला नगर निगम सत्या कौंडल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के मार्गदर्शन एवं आयोजन के लिए उनका अभिनंदन व आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के लोगों को भी अनेक कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की गई है, जिसका लाभ उठाने के लिए पात्र वर्ग को आगे आना होगा।


आयुक्त नगर निगम आशीष कोहली ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा नगर निगम के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने कार्यक्रम के दौरान उनके विभागों द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों के संबंध में लोगों को जानकारी व जागरूकता प्रदान की।


कार्यक्रम में उप-महापौर नगर निगम शैलेन्द्र चैहान, पार्षदगण, हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत, कैलाश फेडरेशन के अध्यक्ष रवि मेहता, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक शिमला मोनिका भटंुगरू, अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम अजीत भारद्वाज, जीएम डीआईसी योगेश गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ममता पाॅल, उप-निदेशक बागवानी विभाग डीआर शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी कपिल भी उपस्थित थे।

Exit mobile version