शिमला / 03 नवम्बर / चब्बा (एन एस बी न्यूज़ )
मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) जुब्बल द्वारा आयोजित पांच दिवसीय 62वीं राज्य स्तरीय अंडर-19 छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
उन्होंने बताया कि बच्चों को शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियां करवाना आवश्यक है। इन गतिविधियों से बच्चों के सम्पूर्ण विकास के साथ-साथ नशे के बढ़ते चलन से भी दूर रखा जा सकता है, जिससे स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है।
उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र जुब्बल के भवन निर्माण व रिक्त पड़े पदों को शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री से बात कर इस समस्या का हल किया जाएगा ताकि यहां के छात्रों को अच्छी सुविधा उपलब्ध हो सके।
उन्होंने बताया कि सरस्वती नगर में 13 करोड़ की लागत से बनने जा रहे सिंथैटिक ट्रैक का कार्य शुरू किया जा चुका है, जिससे यहां के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान होगा। वहीं सरस्वती नगर में 5 करोड़ की लागत से बनने जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी कार्य शुरू किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि जुब्बल क्षेत्र के 39 किलोमीटर संपर्क मार्ग को प्रदेश सरकार द्वारा 10 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं वहीं जुब्बल नावर कोटखाई की सड़कों को अपग्रेड करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रपोजल तैयार किया गया है जिससे केंद्र सरकार से 200 करोड़ की राशि प्राप्त होगी। उन्होंने जुब्बल संपर्क मार्ग को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा की जुब्बल में विकास भवन बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाई जाए ताकि यहां के लोगों को अपना सामुदायिक भवन उपलब्ध करवाया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य सचेतक ने जुब्बल कोटखाई के स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी व समस्याओं के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इन समस्याओं को हल किया जाए।
उन्होंने क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया कि वर्तमान प्रदेश सरकार उनकी समस्याओं को हल करने के लिए तत्पर है और इस क्षेत्र का सर्वांगींण विकास किया जाएगा।
इस अवसर छात्रों ने कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति पेश की तथा नरेंद्र बरागटा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजेता छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर नरेंद्र बरागटा ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए 51000 रुपये देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष जुब्बल कोटखाई गोपाल जवाइक, शारीरिक शिक्षा विभाग सहायक निदेशक प्रीतम धौटा, उपमंडलाधिकारी रोहडू बी.आर. शर्मा, डीएसपी रोहडू सुनील नेगी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुब्बल की प्रधानाचार्य पितांबर पीरटा, अध्यापक गण व बच्चे उपस्थित थे।