अपने कर्तव्य का उचित निर्वहन त्रृटिरहित निर्वाचन के लिए आवश्यक – Kritika Kulhari
सोलन / 26 मई / न्यू सुपर भारत
इस वर्ष के अंत में प्रदेश में आयोजित होने वाले विधानसभा निर्वाचन के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं तैयारियां आरम्भ कर दी गई है। इसी कड़ी में आज यहां हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर सोलन जि़ला में विधानसभा स्तर के मास्टर प्रशिक्षकों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ जि़ला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने किया।
कृतिका कुलहरी ने इस अवसर पर कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए निर्वाचन अधिकारियों, सहायक निर्वाचन अधिकारियों एवं अन्य सम्बद्ध अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने कर्तव्य का उचित निर्वहन करना होता है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को समय-समय पर इसीलिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ताकि वे त्रुटिरहित निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न करने में महत्वपूर्ण भागीदार बन सकें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि निर्वाचन से सम्बन्धित सभी जानकारियों को आत्मसात करें और विभिन्न सॉफ्टवेयर एवं ऐप की पूरी जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि यहां प्रशिक्षण प्राप्त अधिकारी ही जि़ला के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
कृतिका कुलहरी ने कहा कि दो दिवसीय कार्यशाला में मतदाता सूची, नामांकन जांच एवं वापसी, चुनाव चिन्हों का आंबटन, मतदान दल, मतदान दिवस प्रबंधन, ईटीबीपी, सी-विजिल सुविधा, सुगम व एनकोर, आईटी जैसी ऐप, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व वीवीपैट, आदर्श आचार संहिता, चुनावी व्यय अनुश्रवण, डाकमत पत्र तथा मतगणना से सम्बन्धित विभिन्न विषयों को समझें।
उन्होंने कहा कि सफल निर्वाचन के लिए यह आवश्यक है कि निर्वाचन एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों को समझें। उन्होंने कहा कि सफल निर्वाचन के लिए त्रुटिरहित मतदाता सूची का होना आवश्यक है। उन्होंने इस संबंध में उचित दिशा निर्देश भी जारी किए।
इससे पूर्व तहसीलदार निर्वाचन राजेश तोमर ने दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर मतदाता सूची, विभिन्न विधिक प्रावधान एवं चुनाव वर्ष में भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशों सहित पोलिंग पार्टी एवं विभिन्न अन्य प्रावधानों की जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ महेन्द्र पाल गुर्जर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोलन एवं नोडल अधिकारी नरेन्द्र चौहान, उपमण्डलाधिकारी सोलन विवेक शर्मा, उपमण्डलाधिकारी अर्की केशव राम, तहसीलदार कण्डाघाट अमन राणा, तहसीलदार अर्की रमन ठाकुर, तहसीलदार कसौली मनमोहन जिस्टू, तहसीलदार निर्वाचन राजेश तोमर, नायब तहसीलदार दीवान सिंह ठाकुर, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।