परियोजना निदेशक ने की खण्ड विकास अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता
सोलन / 30 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
अतिरिक्त उपायुक्त एवं परियोजना निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सोलन जफर इकबाल की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला सोलन के खण्ड विकास अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गयाइस बैठक में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी विकास खण्ड़ अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला सोलन की सभी ग्राम पंचायतों में कम से कम एक गांव को आदर्श बनाना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड में एक-एक प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन यूनिट, हर पंचायत में जिम, पंचवटी पार्क व खेल मैदान के अतिरिक्त वर्षा जल संग्रहण व पौधारोपण के कार्य करवाए जाऐं
उन्होनें कहा कि सोलन जिला पर्यटन के क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान रखता है, जिला हरा भरा आकर्षक एवं स्वच्छ रहे इसके लिए सभी खण्ड विकास अधिकारी विभाग की योजनाओं के माध्यम से विशेष प्रयास करें। इसके अतिरिक्त लम्बित आवास योजनाओं व मनरेगा के अधूरे कार्याें को 31 मार्च, 2023 से पहले पूरा करना सुनिश्चित करें।
संजीव ठाकुर, उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी, डी0आर0डी0ए0 सोलन ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाएं जैसे कि मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, एनआरएलएम इत्यादि की प्रगति वर्तमान में संतोषजनक हैउन्होनें सभी खण्ड विकास अधिकारियों से आग्रह किया कि विकासात्मक कार्यक्रमों में अपनी प्रगति को इसी प्रकार बनाए रखें ताकि इन योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र की समस्त जनता तक पूर्ण रूप से पहुंच सकेइस अवसर पर जिला सोलन के सभी विकास खण्ड़ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।