Site icon NewSuperBharat

प्रधानमंत्री के शिमला कार्यक्रम के साथ जिला मुख्यालय और कृषि विज्ञान केन्द्र पर भी आयोजित होंगे कार्यक्रम

नाहन / 20 मई / न्यू सुपर भारत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई 2022 को शिमला से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम को शिमला के साथ-साथ जिला मुख्यालय और कृषि विज्ञान केन्द्र पर भी आयोजित किया जाएगा।

यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार ने उपायुक्त कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री के 31 मई के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि शिमला से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन सहित अन्य टीवी चैनलों तथा यू-टयूब व एनआईसी के माध्यम से किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किशत भी लाभार्थी किसानों को जारी की जाएगी।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 योजनाओं, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण व शहरी), जल जीवन मिशन तथा अमरुत, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर व प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शामिल हैं, के लाभार्थियों से शिमला कार्यक्रम में तथा अन्य जिलों में लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के अतिरिक्त, इस कार्यक्रम में मंत्री, सांसद, विधायक, अध्यक्ष जिला परिषद, अध्यक्ष नगर परिषद, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार, पंचायती राज संस्थाओं के सदस्य, जिला के प्रतिष्ठित नागरिक व अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 31 मई का कार्यक्रम दो भाग में बांटा गया है जोकि प्रातः 9ः45 पर शुरू होगा। पहले भाग में जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्यातिथि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे जिसके बाद दूसरे भाग के तहत 11ः00 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम शिमला कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ जाएगा और फिर प्रधानमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे।

अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को लाभार्थियों का चयन कर उन्हें जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाने के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सभी विभागों से मिलकर कार्य करने का आह्वान किया ताकि इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।

Exit mobile version