विशेष प्रचार अभियान के तहत विभिन्न पंचायतों में आयोजित हुए कार्यक्रम
चंबा / 22 सितंबर / न्यू सुपर भारत
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में विशेष प्रचार अभियान के तहत आज विकासखंड सलूणी की ग्राम पंचायत सींगाधार व सलूणी विकासखंड मैहला की ग्राम पंचायत वक्तपुर व कुपवाड़ा, विकासखंड तीसा की ग्राम पंचायत सेईकोठी व हरतवास ,विकासखंड भटियात की ग्राम पंचायत साडल, तुरकडा और विकासखंड भरमौर की ग्राम पंचायत घरेड व दुर्गेठी में कार्यक्रम में कार्यक्रम आयोजित हुए।कार्यक्रमों के दौरान कलाकारों ने गीत संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जानकारी देते हुए
बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं को गुणात्मक एवं सर्वसुलभ बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने अनेकों योजनाएं आरंभ की हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत प्रदेश के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में सभी मरीजों को निशुल्क निर्धारित दवाइयां ,सुईयां व पट्टियां आदि प्रदान की जा रही हैं। निशुल्क उपचार सेवाओं के अंतर्गत सभी लोगों को 56 प्रकार के लैब टेस्ट की मुफ्त सुविधा प्रदान की जा रही है।
इसके अतिरिक्त उन्होंनें गृहणी सुविधा योजना, आयुष्मान भारत, हिमकेयर योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, बेटी है अनमोल योजना , शगुन योजना, जल जीवन मिशन जैसी अनेक योजनाओं का लाभ लेनेे का आह्वान किया।कलाकारों ने स्थानीय भाषा और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के प्रति भी लोगों को जागरूक किया।