Site icon NewSuperBharat

विजय दिवस पर एमसी पार्क में होगा कार्यक्रम, वीरेंद्र कंवर होंगे मुख्यतिथि

ऊना / 25 जुलाई / न्यू सुपर भारत

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर कारगिल विजय दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यतिथि होंगे। कार्यक्रम प्रातः 10 बजे नगर परिषद ऊना के पार्क में आयोजित किया जाएगा, जिसके तहत शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। यह जानकारी एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज कारगिल विजय दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

 एडीसी ने एनसीसी को इस कार्यक्रम की सफलता के लिए समन्वयक के रूप में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शपथ भी दिलाई जाएगी। इस अवसर पर सहायक आयुक्त वीरेंद्र शर्मा, उप-निदेशक सैनिक कल्याण कर्नल एस के कालिया, ईओ एमसी संदीप कुमार, एनसीसी की ओर से संजीव कुमार उपस्थित रहे। 

Exit mobile version