हमारी धरोहर हमारा स्वाभिमान बिषय पर कार्यक्रम आयोजित
नूरपुर (पंकज ) –
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समलेट में शनिवार को इंडियन नेशनल ट्रस्ट फ़ॉर आर्ट एंड कल्चरल हैरिटेज(आईएनटीएसीएच) के सौजन्य से हमारी “धरोहर-हमारा स्वाभिमान” बिषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी ऑफ ग्रेज़ विएना(ऑस्ट्रिया) के प्रोफ़ेसर गेराल्ड कोजिक व आईएनटीएसीएच की संयोजक श्रीमती मालविका पठानिया भी बिशेष रूप से उपस्थित रही।
इस अवसर पर प्रोफ़ेसर गेराल्ड कोज़ीक ने स्कूली विद्यार्थियों से सांस्कृतिक धरोहरों के प्रति अपने ज्ञान को सांझा किया और उन्हें बताया कि इन सांस्कृतिक धरोहरों का हमारे जीवन में कितना महत्व है । उन्होंने इन धरोहरों को संजोए रखने के महत्व को भी बताया।
इस अवसर पर मालविका पठानिया ने भी सांस्कृतिक धरोहरों बारे विस्तार से जानकारी दी और हम किस प्रकार अपनी कला,सांस्कृतिक धरोहरों को संजोकर व संवार कर रख सकते इस बारे बताया।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ नरेंद्र कुमार धीमान ने श्रीमती मालविका पठानिया व ऑस्ट्रिया के प्रोफ़ेसर गेराल्ड कोज़ीक का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया।
इस मौके पर स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक धरोहरों से सबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस मौके पर स्कूल स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे !
फोटो केप्शन – प्रोफेसर गेराल्ड कोजिक व मालविका पठानिया स्कुल स्टाफ के साथ सामूहिक चित्र में