अम्बाला / 20 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
अम्बाला ब्लॉक वन के गांव बकनौर में जिला प्रशासन द्वारा जिला युवा विकास संगठन अंबाला के सहयोग से आज भगवान वाल्मीकि जी का प्रगट दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की मुख्यातिथि सीटीएम आंचल भास्कर ने भगवान महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र के आगे दीप प्रजलित कर भगवान वाल्मीकि जी के प्रगट दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मुख्यातिथि सीटीएम आंचल भास्कर ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा के आज हम ऐसे आदिकवि भगवान वाल्मीकि जी का प्रगट दिवस मना रहे है जिन्होंने राम जन्म से पहले रामायण लिखकर दुनिया को संदेश दिया कि विजय हमेशा सत्य की होती हैं। उन्होंने रामायण के माध्यम से संसार का मार्गदर्शन किया कि एक आदर्श राजा, आदर्श पत्नी, बेटा और भाई कैसे होते हैं।
उन्होंने कलम की ताकत के बारे मे बताते हुए कहा कि कोई भी इंसान पढ़ लिख करके उच्च पद प्राप्त कर सकता हैं। बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर ने कलम की ताकत को पहचाना और पढ़ लिख कर के भारत के संविधान के निर्माता बने। हमें भी भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए अपने जीवन को सदमार्ग पर अग्रसर करें और सुखमय जीवन व्यतीत करें।
इस अवसर पर जिला युवा विकास संगठन के प्रधान तरूण कौशल, बलजिन्द्र ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी से प्रेरणा लेकर हम सभी शिक्षा के प्रति अग्रसर हों और समाज से नशे जैसी बुराई को दूर करने के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य करें जिस समाज और संस्कृति के प्रेरणता महर्षि वाल्मीकि हों, उस देश और संस्कृति में नशे का कोई स्थान नहीं होना चाहिए।
उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि वे नशे जैसे प्रवृति से दूर रहें और महर्षि वाल्मीकि जी द्वारा बताए गये मर्यादित जीवन का अनुसरण करते हुए देश का एक अच्छा नागरिक बनकर देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें।