खारा खेड़ी के जवाहर नवोदय विद्यालय में कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
फतेहाबाद / 26 जुलाई / न्यू सुपर भारत
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जवाहर नवोदय विद्यालय, खारा खेड़ी के प्रांगण में मंगलवार को कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके साथ ही विद्यालय में महाशिवरात्रि को भी धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने अपने संबोधन में भारतीय सेना के शौर्य व अदम्य साहस की प्रशंसा करते हुुए कारगिल युद्ध की घटनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से समाज में स्वच्छता व साक्षरता के लिए अपना योगदान देने के लिए कहा। उन्होंने सरकार द्वारा घोषित ‘अग्निवीर‘ योजना के विषय में बताते हुए उसके महत्व बारे विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं भी दी।
कार्यक्रम में पीजीटी इतिहास मनीष देव ने अपने भाषण में कारगिल युद्ध के विषय में विस्तार से बताया। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष श्रीश कुमार के निर्देशन में रचित प्रोजेक्ट का विमोचन किया गया। इस पर अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों अनूप, सपना, रवीना, शिवानी, गुंजन, अक्षत ने भाषण व कविताएं प्रस्तुत की। चैरी, खुशी, दृष्टि, मुस्कान और तनीषा ने शिव तांडव स्त्रोत की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। मंच संचालन टीजीटी हिंदी देवेश कुमार वशिष्ट ने किया।