November 14, 2024

प्रो. राम कुमार ने बाथू मंे वितरित किए 150 निशुल्क गैस कनैक्शन

0

ऊना / 18 जुलाई / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने हरोली विधानसभा की ग्राम पंचायत बाथू में 150 परिवारों को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस कनैक्शन वितरित किए। इनमें विधानसभा क्षेत्र की बाथू, बाथड़ी, नंगलखुर्द, बीटन, ललड़ी, बोलेवाल, दुलैहड़, कुगड़त, हीरां, छेत्रां, गोदपुर जयचंद, पूबोवाल, भीदड़वाल, नंगलकलां व बट्टकलां ग्राम पंचायतों के परिवार लाभान्वित किए गए।

 इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रो़ राम कुमार ने कहा कि वर्तमान प्रधानमंत्री, जो स्वयं एक गरीब परिवार से संबंध रखते हैं और जिन्होंने गरीबी को नजदीकी से देखा है, ने गरीब की रोटी की चिंता की और गरीब महिलाओं को धुएं से निजात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरु की। इस योजना के तहत देश में 11 करोड़ बीपीएल परिवारों को निशुल्क घरेलू गैस कनैक्शन वितरित किए। लेकिन बीपीएल के अलावा भी कई परिवार ऐसे थे जिनके पास गैस कनैक्शन उपलब्ध नहीं था।

ऐसे में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सामने आए और गृहिणी सुविधा योजना कार्यान्वित कर उन सभी परिवारों को कवर किया जा रहा है जिनके पास घरेलू गैस कनैक्शन नहीं हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही हिमाचल में कोई भी परिवार ऐसा नहीं रहेगा जिसके पास गैस कनैक्शन न हो। उन्होंने जानकारी दी कि गत साढे़ तीन वर्षों के कार्यकाल में हरोली विधानसभा क्षेत्र में छह हजार से अधिक परिवारों को निशुल्क गैस कनैक्शन उपलब्ध करवा दिए गए हैं जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार भी प्रकट किया।

उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने बताया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सड़क नेटवर्क को विस्तार प्रदान करते हुए 37 नई सड़कों का निर्माण करके हल्के के सभी गांवों को सड़क नेटवर्क से जोड़ दिया गया है। इसी सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर को नल से जल पहुंचाने का कार्य बड़ी तेजी से चलाया जा रहा है जिसका विधानसभा क्षेत्र में लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।

उन्होंने बताया कि किसानों के लगभग 600 ट्यूबवेलों को थ्री फेस विद्युत कनैक्शन के साथ जोड़कर मंहंगे डीज़ल के खर्च से निजात दिलाई है। यही नहीं आने वाले समय में सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गौवंश को आश्रय प्रदान करने के लिए बीटन में 500-600 कनाल भूमि पर गौ-अभ्यारण्य बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रो़ राम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के कल्याणार्थ आयुष्मान भारत योजना आरंभ करके देश के 12 करोड़ परिवारों के स्वास्थ्य कार्ड बनवाकर गंभीर बीमारी के लिए 5 लाख रुपये तक बीमित करवाया ताकि कोई भी गरीब व्यक्ति धन के अभाव में ईलाज से वंचित न रह सके। इसके अलावा राज्य सरकार ने भी इस योजना को विस्तार देते हुए हिमकेयर योजना आरंभ की जिसके अंतर्गत बीपीएल के अलावा आर्थिक तंगी झेल रहे परिवारों को 365 रुपये प्रतिवर्ष प्रीमियम की दर से परिवार के पांच सदस्यों को 5 लाख रुपये तक बीमित किया जाता है।

उन्होंने लोगों से आहवान किया कि शीघ्र अपने स्वास्थ्य कार्ड बनवा लें। उपाध्यक्ष ने कहा कि गत डेढ़ वर्ष से पूरा विश्व कोरोना महामारी  झेल रहा है जिससे हरोली भी अछूता नहीं रहा। यहां भी 45 लोग इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।

हालांकि राज्य का स्वास्थ्य नेटवर्क सुदृढ़ है लेकिन हमें सावधानी रखना आवश्यक है कि कोविड की तीसरी लहर न आए, इसलिए शीघ्र अपनी वैक्सीनेशन करवाएं और सुरक्षा सुझावों का पालन करें। इस अवसर पर भाजपा मडलाध्यक्ष रजत राणा, हरोली भाजपा मंडल के महासचिव गुलविन्द्र ठाकुर, नगर पंचायत टाहलीवाल की उपाध्यक्षा राज कुमारी, प्रधान ग्राम पंचायत बट्टकलां रोज़ी व ललड़ी अशोक कुमार, दीपक गैस अजेंसी के प्रभारी राम विलास कमल, बाथू बट्टकलां बीडीसी सदस्या पुष्पा सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *