November 25, 2024

प्रो राम कुमार ने कर्मपुर में 45 लाख से बनने वाले स्वास्थ्य उप केंद्र का किया शिलान्यास

0

ऊना / 10 जून / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत कर्मपुर में लगभग 45 लाख की लागत से निर्मित होने वाले स्वास्थ्य उप केन्द्र का शिलान्यास किया।इस अवसर पर प्रो राम कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क व रोजगार के लिए प्राथमिकता के तौर पर कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान जन आरोग्य जबकि प्रदेश सरकार ने हिम केयर जैसी जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है जिससे अनेकों गरीब परिवारों को गंभीर बीमारियों की स्थिति में निःशुल्क उपचार करवाने का लाभ प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि बताया हिम केयर योजना के तहत अस्पताल में दाखिल होने पर पांच लाख रूपये तक के निःशुल्क ईलाज की सुविधा का प्रावधान है। 

प्रो राम कुमार ने बताया कि जय राम ठाकुर के नेतृत्व में गत साढे़ 4 वर्षों में हरोली हल्के का समान विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि हरोली हल्के में जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर को नल से स्वच्छ जल मुहैया करवाया गया है।

इसके अलावा लोगों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध करवाने के लिए जगह-जगह टयूबवैलों का निर्माण भी किया जा रहा है ताकि किसान का रूझान नकदी फसलों को पैदा करने की ओर बढे़। इस मौके पर प्रधान कर्मपुर दिलबग सेठी, उपप्रधान डॉ रमेश सेनी, पूर्व प्रधान पलकवाह ओम कुमार, निरंजन सिंह, वार्ड सदस्य त्रिशला देवी, चांद रान, चरण सिंह, अमरजीत कौर, रानी देवी, सुमन बल, प्रीतम चंद, करम चंद, अर्जुन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *