November 16, 2024

प्रो. राम कुमार ने 580 परिवारों को वितरित किए निशुल्क गैस कनेक्शन

0

ऊना, 26 दिसंबर, एन एस बी न्यूज़

हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र के खड्ड में 580 परिवारों को गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए।

इस अवसर पर प्रो. राम कुमार कहा कि हिमाचल प्रदेश की गृहिणी योजना का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है। गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों का जीवन स्तर सुधारने के लिए भी हरसंभव मदद दी जा रही है। प्रदेश सरकार एक लाख से अधिक परिवारों को किसी न किसी योजना से जोड़ने का प्रयास कर रही है, ताकि उन्हें गरीबी रेखा से ऊपर लाया जा सके। हर व्यक्ति को घर, बिजली, पानी, स्वास्थ्य बीमा तथा रसोई गैस की सुविधा प्रदान करने की कोशिश की जा रही है।

प्रो. राम कुमार ने कहा कि खाना पकाने के लिए वर्षों से लकड़ियों का इस्तेमाल करने वाले परिवारों के लिए प्रदेश सरकार की गृहिणी सुविधा योजना वरदान साबित हुई है। योजना के तहत पात्र परिवार जहां निशुल्क गैस कनेक्शन मिलने से लाभान्वित हो रहे हैं, वहीं गृहिणियों को रसोई के धुएं से भी निजात मिली है।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रविंद्र जसवाल, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र राणा, भाजपा मंडल सचिव गुतविंद्र गोल्डी, प्रधान नंगडोली ओंकार चंद, प्रधान भदसाली पुष्पा देवी, उप प्रधान सलोह परमजीत सिंह, बीडीसी बढ़ेड़ा अजय कुमार,  पूर्व जिला परिषद सदस्य जगजीत सिंह, समाज सेवी श्रवण सिंह व अश्वनी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *