Site icon NewSuperBharat

राष्ट्रीय एकता ही स्वतंत्र भारत का आधारस्तंभ है – राम कुमार

ऊना, 31 दिसंबर, एन एस बी न्यूज़

नेहरू युवा केन्द्र ऊना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में प्रोफेसर राम कुमार उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम ने बतौर मुख्यथिति शिरकत की ।

उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुये कहा कि राष्ट्रीय एकता ही स्वतंत्र भारत का आधारस्तंभ है।  उन्होंने कहा कि एकता में रहते हुए ही हम भारत को विश्व गुरु औऱ सोने की चिडिय़ा बना सकते। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे लोगो को राष्ट्रीय के महत्व के बारे में जागरूक करे। क्योंकि अनेकता में एकता ही भारत की विशेषता है। 

      डॉ0लाल सिंह कैम्प कमांडेंट एवं जिला युवा समन्वयक नें जानकारी देते हुए बताया कि भारत वर्ष के 15 राज्यों से आये 270 प्रतिभागियों को जहाँ एक तरफ संस्कृति का आदान प्रदान कर एकता का पाठ पढ़ाया जा रहा है वहीं अन्य गतिविधयों को भी आयोजित किया जाएगा जिसमें ऊना मुख्यालय में पारम्परिक पोशाकों में रैली का आयोजन किया जाएगा,वहीं 1 जनवरी को ऊना के राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्राप्त युवा मंडल का भ्रमण भी किया जाएगा । उन्होनें कहा कि शिविर के दौरान प्रतिदिन विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा भारतीय एकता पर आधारित सत्रों का आयोजन भी किया जाएगा । 

इसके अलावा युवाओ ने माँ चिंतपूर्णी के दर्शन भी किये और इस धार्मिक स्थल के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी।

इस अवसर पर नरेश शर्मा जिला युवा समन्वयक धर्मशाला,शिविर के नोडल अधिकारी विजय भारद्वाज,अजय सेन, गुरुदेव सिंह राणा,सुरेंद्र,नवीन ,पृथ्वी राज,बीजू,योगेश कुमार व कंचन बाला भी उपस्थित रहे ।

आज युवाओ ने माँ चिंतपूर्णी के दर्शन किये। युवायों को बताया की   चिंतपूर्णी धाम हिमाचल प्रदेश मे स्थित है। यह स्थान हिंदुओं के प्रमुख धार्मिक स्थलो में से एक है। यह 51 शक्ति पीठो मे से एक है। यहां पर माता सती के चरण गिर थे। इस स्थान पर प्रकृति का सुंदर नजारा देखने को मिल जाता है। यात्रा मार्ग में काफी सारे मनमोहक दृश्य यात्रियो का मन मोह लेते हैं और उनपर एक अमिट छाप छोड़ देते हैं। यहां पर आकर माता के भक्तों को आध्यात्मिक आंनद की प्राप्ति होती है। सभी युवा स्वयंसेवियों ने माता के भजन और गाने गा कर माता का गुणगान किया । इसके बाद सभी को लंगर में दोपहर का भोजन करवाया गया । पश्चात सभी को बॉम्बे पिकनिक स्पॉट पर भ्रमण कराया गया ।उसके बाद सभी स्वयंसेवी को श्री नीलकंठ महादेव मैं दर्शन करवाये गए और वहाँ पर आस पास की दर्शनीय स्थलों ला भर्मण किया।

Exit mobile version