Site icon NewSuperBharat

जनमंच में 8 पंचायतों की समस्याओं का हुआ समाधान

मंडी / 3 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर की अध्यक्षता में पधर में हुए जनमंच कार्यक्रम में क्षेत्र की 8 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर के परिसर में हुए इस कार्यक्रम में विधायक जवाहर ठाकुर भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में जिल्हन, चुक्कू, गवाली, ड्लाह, सियून,कुन्नू,उरला,कचोटधार के पंचायत के लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया।

इस मौके शिक्षा मंत्री ने एक बूटा बेटी के नाम मुहिम के तहत स्कूल परिसर में देवदार का पौधा लगाया और बच्चियों के अभिभावकों को भी बूटे भेंट किए। इस अवसर पर मंत्री ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना में सांकेतिक तौर पर 5 लाभार्थियों को एलपीजी गैस कनेक्शन और चूल्हे भेंट किए। इससे पहले शिक्षा मंत्री ने पधर में लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय का भी शुभारंभ किया।

Exit mobile version