December 26, 2024

Pro. Ram Kumar ने 29 परिवारों को प्रदान की 5.27 लाख की आर्थिक सहायता

0

ऊना / 25 मई / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज हरोली में मुख्यमंत्री राहत कोष से विभिन्न पंचायतों के 29 परिवारों को वित्तीय राहत के रूप में 5.27 लाख रुपए के चैक वितरित किए गए।

इस अवसर पर प्रो. राम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं तथा चालू इस वर्ष बजट में प्रदेश वासियों को राहत देते हुए 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली, महिलाओं को बस किराए में 50% की छूट, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए पेंशन की सुविधा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिलों को माफ करने जैसे अनेक महत्वपूर्ण निर्णय सरकार ने लिए हैं।

सरकार के इन निर्णयों से प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को विशेष लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भी अपने टैक्स को कम करके पेट्रोल, डीज़ल तथा रसोई गैस की कीमतों में कटौती की है, जिससे आम आदमी को राहत मिली है। उन्होंने दाम कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

प्रो. राम कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने साढ़े 4 वर्ष के कार्यकाल के दौरान गांव, गरीब व किसान की भलाई के दृष्टिगत सहारा हिम केयर तथा जल जीवन मिशन जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई है, जिसका लाभ प्रदेश के सभी पात्र लोगों को निरंतर मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल के दौरान सिंचाई सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए 3500 हौदियां का निर्माण किया है, 100 से ज्यादा ट्यूबवैल लगाए गए हैं तथा 900 से ज्यादा किसानों के विद्युत मीटरों को 3 फेस में परिवर्तन किया गया है। वर्तमान प्रदेश सरकार के ही प्रयासों की बदौलत हरोली विधानसभा क्षेत्र में आज क्षेत्रवासियों को अपेक्षित मात्रा में पीने तथा सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो रहा है।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कमल सैनी, खंड विकास समिति हरोली की अध्यक्ष रजनी मनकोटिया व उपाध्यक्ष सतीश ठाकुर, ईसपुर पंचायत की प्रधान बक्शो देवी, लोअर बढेड़ा पंचायत के प्रधान अजय लवली, बट खुर्द पंचायत की प्रधान रोजी, सिंघा पंचायत के उप प्रधान भरत भूषण, बालीवाल पंचायत के उप प्रधान विजय, हरोली भाजपा मंडल के सचिव गुलविंदर खेपड़, हरोली भाजपा युवा मोर्चा के प्रवक्ता अरुण चौधरी तथा घालूवाल के पूर्व उप प्रधान सुनील जसवाल सहित अन्य स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *