Site icon NewSuperBharat

प्रो. राम कुमार ने हरोली में 30 लाख से बने Tube Well का किया लोकार्पण

ऊना / 17 मई / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज हरोली विस क्षेत्र के तहत झामरु मोहल्ले में लगभग 30 लाख की लागत से बने ट्यूबवेल का लोकार्पण किया, जिससे 150 परिवारों को साफ पीने का पानी उपलब्ध होगा।  इस अवसर पर प्रो. राम कुमार ने कहा कि हरोली में ही प्रदेश सरकार ने चार ट्यूबवेल लगाए हैं, जबकि हैंडपंप कार्यक्रम के तहत पिछले चार वर्षों में हिमाचल प्रदेश में कुल 2155 हैंडपंप लगाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर घर तक स्वच्छ जल उपलब्ध करवाना जय राम सरकार का मुख्य ध्येय है। केंद्र व राज्य सरकार ने मिलकर जल जीवन मिशन जैसी योजना को धरातल पर लाकर लाखों लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत वर्तमान सरकार ने 7.78 लाख घरों को पानी के कनेक्शन प्रदान किए हैं, जिससे राज्य में लगभग 90 प्रतिशत घरों को स्वच्छ पीने के पानी की सुविधा मिली है। 

इस मौके पर ज़िला परिषद सदस्य रमा कुमारी, प्रदेश किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी सतीश ठाकुर, ओबीसी मोर्चा के ज़िला महामंत्री ओम प्रकाश, जगमोहन ठाकुर, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष स्वर्ण सिंह, अश्वनी, काका राम, तलविंदर कुमार, रूबी, राम सिंह, सलोचना देवी, गोल्डी, रूप सेनी तथा बलजीत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Exit mobile version