ऊना / 15 जून / न्यू सुपर भारत
एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भदसाली में लगभग 50 लाख की लागत से दो टयूबवैल तथा एक ओवर हैड टैंक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इन टयूबवैलों तथा ओवर हैड टैंक के बनने से स्थानीय लोगों की पीने के पानी की समस्या से निजात मिलेगी।प्रो राम कुमार ने बताया कि जय राम ठाकुर के नेतृत्व में गत साढे़ 4 वर्षों में हरोली हल्के का समान विकास हुआ है।
उन्होंने बताया कि हरोली हल्के में जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर को नल से स्वच्छ जल मुहैया करवाया गया है। इसके अलावा लोगों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध करवाने के लिए जगह-जगह टयूबवैलों का निर्माण भी किया जा रहा है ताकि किसान का रूझान नकदी फसलों को पैदा करने की ओर बढे़।
उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में 7.78 लाख घरों को पेयजल कनेक्शन प्रदान किए गए हैं जिससे राज्य के लगभग 89.17 प्रतिशत घरों को स्वच्छ पेयजल सुविधा मिली है।इसके अलावा प्रो. राम कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बिना आय सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयु सीमा को 60 वर्ष करना, 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली, एचआरटीसी की बसों में महिलाओं को किराए में पचास प्रतिशत की छूट और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल माफ करने जैसे निर्णयों में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की जनहितैषी व दूरदर्शी सोच झलकती है।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान भदसाली सुदेश कुमारी, प्रधान भदसाली हार सरोज कुमारी, बीडीसी सदस्य पुष्पा देवी, उप प्रधान अजमेर सिंह, पूर्व मंडलाध्यक्ष जसविंदर गोगा, संजीव, विक्रम, अजय, लव्ली सुनील, रिंकु, रवि कुमार, कर्ण, यशपाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।