Site icon NewSuperBharat

प्रो. राम कुमार ने 35 लाख से बनने वाले ट्यूबवैल व ओवर हैड टैंक का किया भूमिपूजन

ऊना / 12 नवंबर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज ग्राम पंचायत बढ़ेड़ा में 35 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पीने के पानी के ट्यूबवैल तथा ओवर हैड टैंक का भूमिपूजन किया। योजना के पूर्ण होने से क्षेत्र के लगभग 250 परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत 29.70 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है।

जल जीवन मिशन में 150 से अधिक घरों को नए पानी के कनैक्शन दिए गए हैं तथा सिंचाई के लिए तीन टयूबवैल का जल्दी ही लोकार्पण किया जाएगा।प्रो. राम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद हरोली विधानसभा क्षेत्र विकास को गति प्रदान की गई है। 35 करोड़ रुपए की राशि से घालूवाल-पंडोगा सड़क का सुधारीकरण किया गया है, जबकि 25 करोड़ ऊना-जैजों रोड के लिए स्वीकृत किए गए हैं। वहीं 30 करोड़ रुपए से झलेड़ा-घालूवाल सड़क के सुधारीकरण तथा 7.25 करोड़ रुपये की लागत से पंजावर-बाथड़ी से ललड़ी-नंगल कलां-जाटपुर सड़क का सुदृढ़ीकरण किया गया है।

उन्होंने कहा कि 2.87 करोड़ रुपए की लागत से बाथू-बाथड़ी इंडस्ट्रियल कॉरीडोर में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है। हरोली में विद्युत उपमण्डल वर्तमान भाजपा सरकार की देन है, जिससे क्षेत्रवासियों को लाभ मिला है।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र राणा, हिमकैप्स के चेयरमैन देसराज राणा, प्रदेश किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी सतीश ठाकुर, जिला परिषद रमा कुमारी, प्रधान नीलम देवी, उपप्रधान लाल सिंह, संदीप, राकेश, किरण, कश्मीरी लाल, कश्मीर ठाकुर, अजय, संजीव, सलोचना, हंसराज, गुरनाम, सुषमा देवी, हर्ष, धर्मपाल व कमलजीत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Exit mobile version