पहला डे नाईट प्रो कबड्डी का मुकाबला आरगुवाल होशियारपुर की टीम ने जीता
इंदौरा 6 अक्टूबर (विकास) जय बाबा मस्तगिर जी महाराज क्लब खानपुर के युवायों द्वारा नशे के गढ़ में समाज को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से पहला डे नाईट प्रो कबड्डी का मुकाबला आरगुवाल होशियारपुर की टीम ने जीता है ।
आज अंतिम दौर के मुकाबलो में अमृतसर , होशियारपुर से आये यूनिवर्सिटी स्तरीय खिलाडियों ने अपनी अपनी टीमों की और से उच्च स्तरीय कब्ड्डी खेल का प्रदर्शन किया । हिमाचल हज कमेटी के सदस्य और समाजसेवी कासिमदीन ने मौके पर बतौर मुख्याथिति के रुप में शिरकत की । कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए ।उन्होंने युवायों से नशे से दूर रहने का आहवान करते हुए अपनी और से 2100 रूपए की राशि क्लब को योगदान दिया । सेमीफाइनल में अरगुवाल की टीम ने बरोटा कि टीम को 34-7 के अंतर से हराया जबकि दूसरे सेमीफाइनल में महदपुर ने बसन्तपुर को 22 -5 के अंतर से हराया । फाइनल मुकाबले में आरगुवाल होशियारपुर से आये पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टार खिलाड़ी स्टॉपर शौकत अली और रमज़ान के जोरदार प्रदर्शन की बदौलत महदपुर क्लब को 25-9 से मात देते हुए 10000 रुपये का नगद इनाम और ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया।
जबकि महदपुर कि टीम को 8100 सो रुपये और ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा । बसन्तपुर की टीम तीसरे स्थान पर रहते हुए 5100 सो रुपये का इनाम जीता क्लब के प्रधान दमनेश कुमार फौजी सहित क्लब के युवा रमन , सतीश , सन्नी , करण , मनदीप ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
फोटो विजेता टीम के सदस्य एवं गणमान्य लोग