प्रियंका सोनी ने अवैध खनन विषय को लेकर जिला खनन अधिकारी से इस विषय के दृष्टिगत कार्यों बारे जानकारी हासिल की
अम्बाला / 17 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने सोमवार को अपने कार्यालय में अवैध खनन व अवैध निर्माण विषय को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए इन दोनों विषयों के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने अवैध खनन विषय को लेकर जिला खनन अधिकारी से इस विषय के दृष्टिगत किए जा रहे कार्यों बारे जानकारी हासिल की। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को स्पष्ट किया कि अवैध खनन विषय को लेकर चैकिंग जारी रखें। जो भी नियमों की अवहेलना करता है उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करना सुनिश्चित करें। अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को नियमानुसार इम्पाउंड करें और चालान की प्रक्रिया भी करें। उन्होंने पुलिस विभाग के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित को भी कहा कि वे इस विषय को लेकर समय-समय पर चैकिंग करें।
जिला खनन अधिकारी राजीव धीमान ने उपायुक्त को अवगत करवाते हुए बताया कि इस माह में 4 वाहनों को जब्त करने का काम किया गया है और जुर्माने के तौर पर 3 लाख 30 हजार रूपये की राशि भी वसूली गई है। इसके साथ-साथ अवैध खनन के मामले में 9 एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस से पत्राचार किया गया है जिनमें से 2 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित एएसपी को निर्देश दिये कि जिला खनन अधिकारी द्वारा अवैध खनन से सम्बन्धित जो भी एफआईआर दर्ज करने के लिये पत्राचार किया जाता है, उस पर तुरंत कार्रवाई करें।
इसी प्रकार अवैध निर्माण विषय बारे भी उपायुक्त ने जिला नगर योजनाकार से एंजैडे में रखे बिंदुओं बारे जानकारी हासिल की और उन्हें कहा कि वे शैडयूल के मुताबिक अवैध निर्माण कार्यों पर शिंकजा कसना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान उपायुक्त ने इस वर्ष अवैध कालोनियों से सम्बन्धित विभाग द्वारा एफआईआर दर्ज करने के लिये पुलिस को लिखा गया है, उनमें से कितनी एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और कितनी बाकी है, इसकी समीक्षा की।
उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी अवैध कालोनी/निर्माण से सम्बन्धित एफआईआर दर्ज करने के लिये लिखा जाता है, उस पर नियमानुसार तुरंत कार्रवाई करें।
जिला नगर योजनाकार नरेश कुमार ने उपायुक्त को अवगत करवाते हुए बताया कि इस माह में जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा शैडयूल के मुताबिक 7 स्थानों पर अवैध निर्माण से सम्बन्धित जगहों को ध्वस्त करने का काम किया जा रहा है,जिनमें से 4 जगहों पर शैडयूल के मुताबिक कार्रवाई को अमल में लाया गया है।
इस प्रक्रिया के दौरान 8 सम्बन्धित व्यक्तियों को शो केस नोटिस भी जारी किये गये हंै तथा रिकवरी के तौर पर 116860 रूपये की राशि वसूली गई है।उपायुक्त ने जिला नगर योजनाकार से अवैध निर्माण विषय के दृष्टिगत ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से कितनों को नोटिस जारी किया गया है, उसकी भी जानकारी हासिल की। उन्होंने जिला नगर योजनाकार को ऑनलाईन पोर्टल पर रिपोर्ट को अपडेट करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को नेशनल हाईवे के नजदीक यदि किसी ने सडक़ों के किनारे अवैध निर्माण किया हुआ है उस पर भी नियमानुसार कार्रवाई करें।
बैठक में एसडीएम नारायणगढ़ जयाशारधा, एएसपी पूजा डाबला, जिला खनन अधिकारी राजीव धीमान, जिला नगर योजनाकार नरेश कुमार, डीएसपी रमेश कुमार, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, कार्यकारी अभियंता राजकुमार, कार्यकारी अभियंता कृष्ण कुमार के साथ-साथ सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।