February 22, 2025

अरोमा नर्सिंग कालेज में प्रियंका बनी मिस फ्रैशर

0


सुंदरनगर / 17 दिसम्बर / सचिन शर्मा

अरोमा कालेज ऑफ नर्सिंग खिलड़ा में मंगलवार को फ्रैशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर कालेज की प्रबंधन कमेटी के प्रबंध निदेशक सुरेंद्र पाल और चेयरमैन ओम प्रकाश नायक ने बतौर मुख्यातिथी शिरकत की। फ्रैशर पार्टी में प्रशिक्षु छात्राओं ने खूब धमाल मचाया और डीजे की धुनों पर जमकर थिरकी। पार्टी में आयोजित कड़ी प्रतिस्पर्धा के उपरांत प्रियंका को मिस फ्रैशर और रिशिता को मिस पर्सनेल्टी के खिताब से नवाजा गया। विजेता प्रतिभागियों को मुख्यातिथी ने टाइटल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर कालेज की प्राचार्य शालिनी भी उपस्थित रही।

फोटो–
सुंदरनगर स्थित अरोमा कालेज ऑफ नर्सिंग में आयोजित फ्रैशर पार्टी की विजेता प्रतिभागी मुख्यातिथी के साथ। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *