फतेहपुर / 25 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़
भारतीय मजदूर संघ से सबंधित प्राइबेट स्कूल एबं कर्मचारी संघ के ब्लॉक पदाधिकारियों ने शुक्रबार को एसडीएम फतेहपुर से मिल लिखित रूप में अपनी समस्याएं बताई ।
इस दौरान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शिब सिंह ,बरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनीश शर्मा सहित अन्य ने बताया एक तो ब्लॉक के अंतर्गत चलने बाली ज्यादातर निजी स्कूलों की बसों के साथ परिचालक नही है जिसकी बजह से चालकों को बस को पीछे करने ब पास लेने में भारी परेशानी होती है ।इसके साथ ही उन्होंने श्रम बिभाग दबारा अधिकृत न्यूनतम बेतन दिलबाने का भी अधिकारी से आग्रह किया ।उन्होंने अधिकारी को यह भी बताया कि निजी स्कूल प्रबंधन चालकों -परिचालकों का हर तरह से शोषण करने पर तुला हुआ है ।साथ ही बताया निजी स्कूली बसों में ओबर्लोडिंग करने के भी चालक मजबूर होते आएं हैं ।
उन्होंने प्रशासन से भी गुहार लगाई कि ओबर्लोडिंग ब अन्य कारणों से निरीक्षण दौरान ड्राईबर के लाइसेंस को न जब्त किया जाए ।इसके साथ ही उन्होंने बताया स्कूल प्रबंधन छुट्टियों के पैसे अभिभाबकों से लेता आया है लेकिन ज्यादातर स्कूल प्रबंधन चालकों -परिचालकों को कुछ भी नही देता है ।इस पर एसडीएम ने भी उन्हें आशबासन दिया कि उनकी जायज मांगों को लेकर जल्द ही निजी स्कूल प्रबंधनों को पत्र लिख एक माह के भीतर उचित कारबाई के निर्देश दिए जाएंगे ।वहीं एसडीएम फतेहपुर बलबान चन्द ने बताया निजी स्कूल बस चालकों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रबार को उनके साथ मिला है ।जिस पर उन्होंने कुछ लिखित समस्याएं उन्हें बताई हैं ।जिस पर बो जल्द निजी स्कूल प्रबंधकों को कार्यलय की तरफ से लैटर भेज एक माह के भीतर जायज मांगों को पूरा करने बारे निर्देश देंगे ।इस मौके पर उपप्रधान रमण सिंह ,उपप्रधान केबल सिंह ,महासचिब सुनील दत्त ,सचिब केबल सिंह ,प्रैस सचिब कुशल सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे ।
फोटो कैप्शन -1 समस्याओं से अबगत करबाते हुए ।
फोटो कैप्शन 2 समस्याओं को लेकर एसडीएम से मिलने जाते निजी स्कुली बस चालक ।