निजी बस ऑपरेटरों ने भूस्खलन पीड़ितों को दी आर्थिक सहायता
घुमारवीं / पवन चंदेल
जिला प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन बिलासपुर हेड ऑफिस घुमारवीं की तरफ से करयालग/कठलग प्रभावित पीड़ित परिवारों के लिए ₹77000 की राशि चैक द्वारा दी गई व यूनियन के पदाधिकारियों ने मौके पर जाकर इन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर जिला निजी बस ऑपरेटर यूनियन प्रधान राजेश पटियाल, महासचिव राहुल चौहान, सह सचिव अर्पण गौतम, उपप्रधान विजय कौशल, कोषाध्यक्ष तेजपाल शर्मा व मुख्य सलाहकार हरगोपाल सिंह भंडारी आदि उपस्थित रहे । अधिक जानकारी देते हुए निजी बस ऑपरेटर यूनियन प्रधान ने बताया कि निजी बस यूनियन भविष्य में भी पीड़ित परिवारों के सदैव साथ है व आने वाले समय में किसी प्रकार की सहायता करने के लिए तैयार रहेगी । उल्लेखनीय है कि 18 अगस्त रविवार रात्रि को कार्यालय में भारी भूस्खलन हुआ था जिसके चलते 7 परिवारों के कुल 23 सदस्य बेघर हो गए थे । तथा इस दुख की घड़ी में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं व प्रशासन ने इन लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचाई थी ।