Site icon NewSuperBharat

प्रधानाचार्य ने ड्रग के दुष्प्रभाबो पर डाला प्रकाश ।

फतेहपुर / 15 नवम्बर / रीता ठाकुर

उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते राबमापा बडियाली के बच्चों ने शुक्रबार को एंटी ड्रग अभियान के तहत प्रभात फेरी निकालते हुए ड्रग जैसे धीमे जहर को क्षेत्र में न पनपने देने बारे जांगरुक किया ।वहीं इससे पूर्ब पाठशाला प्रांगण में प्रार्थना सभा दौरान एंटी ड्रग अभियान को जन जन पहुचाने की सौगंध खाते हुए इसे क्षेत्र में न पनपने देने की प्रतिज्ञा उठाई ।इस दौरान प्रधानाचार्य डॉक्टर इंद्र सिंह ने बच्चों को ड्रग सहित अन्य  तरह के नशे के दुष्प्रभाबो बारे जांगरुक किया ।कहा ड्रग एक ऐसा नशा है जिसका इस्तेमाल करने बाला ब्यक्ति धीरे -धीरे मौत की तरफ बढ़ता जाता है ।और आखिर एक दिन अपनो को कर्ज में डुबोता हुआ मौत के आगोश में समा जाता है ।उन्होंने बच्चों से अपील की कि अगर कहीं आप ड्रग या अन्य तरह के नशे का कारोबार होने की जानकारी रखते हैं तो तुरन्त नजदीकी पुलिस स्टेशन जानकारी दें ।इस मौके पर स्कूल प्रशासन की तरफ से रघुनाथ सिंह ,अमित सिंह ,संत राम ,दबिन्दर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे ।


: फोटो कैप्शन –  एंटी ड्रग अभियान के तहत शपथ उठाते बच्चे ।

Exit mobile version