राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगल कलां के प्रधानाचार्य धर्मपाल शर्मा सेवानिवृत
संतोषगढ़ /31 अक्तूबर / पंकज
टाहलीवाल के साथ पड़ते नंगल कलां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगल कलां में कार्यरत प्रधानाचार्य धर्मपाल शर्मा का सेवानिवृति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। सबसे पहले प्रधानाचार्य धर्मपाल शर्मा को स्मृति चिह्न देकर समानित किया गया।
इसके बाद स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसमें बागवान, गिद्धा, भगड़ा, अलविदा सांग प्रस्तुत किये गए। गिद्धा खूब वाहवाही हुई तथा अलविदा सांग पर पंडाल में बैठे सभी भावुक हो गए इस मौके पर स्कूल के एस एम सी प्रधान कुलजीत कौर ने प्रधानाचार्य धर्मपाल शर्मा की सेवाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रिसिपल धर्मपाल शर्मा ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया।समाज से प्रत्येक क्षेत्र में चाहे वह अनाथ बच्चों की सहायता हो, गरीब बच्चों की सहायता व पिछड़े बच्चों की सहायता हो शर्मा ने तन मन धन से संलग्न हो करके समाज की सहायता की ।
शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी विद्यालय के साथ-साथ शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया। इस मौके पर प्रधानाचार्य धर्मपाल शर्मा तथा उसकी धर्मपत्नी स्नेह लताने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम से खुश हो कर बच्चों को ग्यारह हजार रुपये दिए तथा इस कार्यक्रम के लिए बच्चों और स्कूल स्टाफ का धन्यवाद किया।इस मौके पर प्रधानाचार्य के परिवार के सदस्य तथा अध्यापकों में निर्मल, नम्रता, रणजीत सिंह, संदीप कुमार, रविन्द्र कुमार, गौतम सैनी, अनवर खान, शिवानी, निशा रानी, रजनी शर्मा, गगन कौंडल, आरती, अभिलाषा, रजनी कलसी, रितिका समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।