फतेहाबाद / 22 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा स्थानीय बाल भवन में आयोजित करवाई जा रही जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के छठे दिन के कार्यक्रम में श्रीश्याम डिग्री कालेज मोकलसर बीकानेर के प्रधानाचार्य छोटे लाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कर अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इन सब प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक बच्चे भाग लेकर अपने जिले, माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन करें। उन्होंने प्रतियोगिओं में आए हुए विभिन्न स्कूलों के सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया।
शुक्रवार को चौथे ग्रुप के बच्चों हेतु जिसमें कक्षा 11वीं व 12वीं तक के बच्चों द्वारा क्लासिकल एकल नृत्य, प्रश्नोतरी, ग्रुप डांस, थाली पूजन/कलश सजाना, पोस्टर मेकिंग, रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों द्वारा एक से एक बेहतरीन प्रस्तुती दी गई। इन प्रतियोगिताओं में 50 स्कूलों के लगभग 400 बच्चों ने भाग लिया।
इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को जोनल स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग दिलवाया जाएगा। आयोजित प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका अमर मोंगा, ओपी कादयान, ललीता और सीमा ने निभाई। इस अवसर पर बाल कल्याण परिषद के वरिष्ठ आजीवन सदस्य हरबंस लाल सेठी सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चे उपस्थित रहे।